More
    HomeHomeWeather Alert: अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश-गरज और बिजली...

    Weather Alert: अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश-गरज और बिजली की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Published on

    spot_img


    देशभर में मॉनसूनी बरसात का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक कई राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश की कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में एक-दो दिन के ब्रेक के साथ बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर इलाकों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. वहीं मौसम विभाग ने सात दिनों तक कुछ राज्यों में बारिश-गरज और बिजली का अलर्ट जारी किया है.

    अगले 7 दिनों तक बारिश-गरज और बिजली की संभावना

    आईएमडी के ताजा अनुमान के मुताबिक, 21 जुलाई जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 17 जुलाई से 21 जुलाई तक उत्तराखंड में, 17 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

    आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

    आज (16 जुलाई) के मौसम की बात करें तो स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

    हल्की से मध्यम बारिश सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है. हल्की बारिश मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान और सौराष्ट्र एवं कच्छ में भी हो सकती है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Manipur: Nagas call off blockade after talks with government; Kukis follow suit

    Tensions in Manipur showed signs of easing on Thursday after the Foothills Naga...

    India won’t bow down to anybody, says Piyush Goyal | India News – Times of India

    NEW DELHI: Asserting that "India will not bow down to anybody",...

    More like this