महाराष्ट्र में कांग्रेस द्वारा मराठी भाषा को लेकर चलाए जा रहे अभियान ने नया राजनीतिक रंग ले लिया है. कांग्रेस की ओर से मीरा रोड पर ‘हम मराठी, हम भारतीय’ नाम से मराठी भाषा कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मराठी भाषा को ‘संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक’ बताया और इसके संरक्षण का आह्वान किया.
सपकाल ने कहा, मराठी सिर्फ भाषा नहीं, हमारी संस्कृति है. कांग्रेस किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं है, लेकिन जबरन तीसरी भाषा थोपने के खिलाफ है. सपकाल का कहना था कि मराठी के नाम पर गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम मारपीट नहीं करेंगे, बल्कि मराठी सिखाएंगे और उसका मान बढ़ाएंगे.
—- समाप्त —-