More
    HomeHomeजबलपुर में 10 रुपये के लिए दुकानदार ने मुंह पर फेंका खौलता...

    जबलपुर में 10 रुपये के लिए दुकानदार ने मुंह पर फेंका खौलता पानी…बुरी तरह झुलसा शख्स

    Published on

    spot_img


    मध्यप्रदेश के जबलपुर में मामूली बात पर हिंसा का मामला सामने आया है. यहां महज 10 रुपये की चाय के लिए एक दुकानदार ने युवक पर गर्म पानी डालकर हमला कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया  गया है. शहर के हनुमानताल थाना अंतर्गत मोती नगर इलाके की ये घटना गली के सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई.

    जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक दुकान पर चाय पीने गया था और चाय पीने के बाद उसने चाय वाले मुइद्दीन अंसारी से कहा कि वह  पैसे लाने भूल गया है और घर से लाकर देगा. इतने पर अंसारी भड़क गया. उसने गुस्से में गाली गलौच शुरू कर दिया तो पीड़ित ने भी पलटकर गाली दी. पीड़ित के अनुसार इस बात पर अंसारी ने गर्म पानी फेंकने की धमकी दी तो पीड़ित ने कहा- फेंक कर देखो. 

    इसके बाद अंसारी ने पीड़ित के चेहरे पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया. गंभीर रूप से झुलसे युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज जारी है. इधर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

    बता दें कि मामूली बात पर हिंसा का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं. पहले भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें कभी ढाबे पर एक्ट्रा पूड़ी मांगने तो कभी मोमो की चटनी मांगने के चलते खून खराबे होते दिखे हैं.
     
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this