More
    HomeHomeशादी के बाद ससुराल पहुंचते ही आया चक्कर, सुहागरात में दूल्हा ले...

    शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही आया चक्कर, सुहागरात में दूल्हा ले आया प्रेग्नेंसी टेस्ट किट, भड़क गई दुल्हन

    Published on

    spot_img


    रामपुर जिले के एक गांव में सुहागरात के दौरान उस वक्त बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब दुल्हन को पति ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी. जिसे देखकर दुल्हन भड़क उठी और बिना देर किए अपने मायके फोन कर दिया. उसने अपनी भाभी को पूरी बात बताई और घर वालों को ससुराल बुला लिया. दरअसल शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को चक्कर आ गया था, और दूल्हे ने यह बात अपने दोस्तों को बताई तो सबने उसे प्रेग्नेंसी जांच कराने की सलाह दी. 

    चक्कर आया तो दूल्हे को हुआ शक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,एक युवक की शादी शनिवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी. बारात लौटने के बाद शाम को दुल्हन ससुराल पहुंची. बताया जा रहा है कि शादी की थकावट, गर्मी और उमस के चलते दुल्हन को चक्कर आ गया. इसे देख दूल्हा घबरा गया. उसने तुरंत अपने कुछ दोस्तों से संपर्क किया, जिन्होंने उससे मजाक में कहा कि ये गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है. इसी भ्रम में दूल्हा रात को ही गांव के एक परिचित मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया और उसे अपने पास रख लिया. 

    टेस्ट किट देखते ही भड़क उठी दुल्हन

    सुहागरात जैसे ही पति ने दुल्हन को किट दी और जांच करने को कहा वह अपना आपा खो बैठी. बिना कोई सवाल-जवाब किए उसने तुरंत अपनी भाभी को कॉल किया और कहा कि उसका पति उस पर शक कर रहा है. और कह रहा है कि उसका किसी से कोई संबंध रहा होगा. भाभी ने बात को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी. कुछ ही देर में दुल्हन के मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए.

    दो घंटे तक चली पंचायत

    बेटी के ससुराल आते ही दूल्हे के परिजनों से उनकी नोंकझोक हुई. मामला बिगड़ता कि उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझाया बुझाया. पंचायत बुलाई गई. शुरू में काफी गहमा-गहमी रही. दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही कि दूल्हे ने उस पर संदेह किया है, ऐसे में यह रिश्ता आगे कैसे चलेगा. वहीं, दूल्हे ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब उसने किसी दुर्भावना से नहीं, बल्कि गलती से हो गया. 

    दूल्हे ने माफी मांगी, तो सब हुए शांत 

    दोनों पक्ष के लोग पंचायत में अपनी-अपनी बात रखते रहे. अंत में दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुल्हन और उसके परिजनों से माफी मांगी. उसने पंचायत में सार्वजनिक रूप से कहा कि वह आगे से ऐसा कोई व्यवहार नहीं होगा. उसने बताया कि कैसे उसके दोस्तों ने उसे गलत सलाह दी और वह नासमझी में उसे सच मान बैठा. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Kota Srinivasa Rao: From bank desk to big screen, a career spanning 750 films

    There’s a poignant moment in the Telugu film 'Krishnam Vande Jagadgurum', where Kota...

    From Kerala to the Kingdom: The untold stories of women breaking stereotypes in Saudi Arabia | World News – Times of India

    Women in Saudi Arabia are redefining their roles, advancing in healthcare, education,...

    More like this