अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. ट्रंप ने एक बार फिर पुतिन पर भड़कते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ट्रंप ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. वह बेहतरीन तरीके से बात करते हैं. बोलने में माहिर हैं लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम बरसाते हैं. हमें ये पसंद नहीं आता.
ट्रंप ने यह बयान रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन के साथ उनकी हाल की बातचीत के संदर्भ में दिया है. दरअसल अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाना चाहते हैं. लेकिन रूस ने बीते कुछ दिनों में यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है, जिससे ट्रंप खफा हैं.
20 जनवरी को अमेरिकीा राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ट्रंप ने साफ कर दिया था कि उनकी प्राथमिकता रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकना है. लेकिन मार्च के बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. ट्रंप ने इन हमलों को पुतिन की दोगली नीति से जोड़ा, जहां वह दिन में शांति की बात करते हैं, लेकिन रात में हमले करते हैं.
ट्रंप ने बीते कुछ समय में कई बार पुतिन के साथ फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की कोशिश की. ट्रंप ने पहले पुतिन के साथ अच्छे संबंध होने का दावा किया लेकिन बार-बार हमलों और शांति वार्ता में पुतिन के असहयोगी रवैये पर निराशा जताई.
बता दें कि ट्रंप पर अमेरिका और यूरोप के सहयोगियों से दबाव था कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाएं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी ट्रंप से रूस पर दबाव बढ़ाने की मांग की थी.
—- समाप्त —-