More
    HomeHomeसदानंदन मास्टर, मीनाक्षी जैन... कौन हैं वो 4 चेहरे जिन्हें राष्ट्रपति मुर्मू...

    सदानंदन मास्टर, मीनाक्षी जैन… कौन हैं वो 4 चेहरे जिन्हें राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिया किया मनोनीत

    Published on

    spot_img


    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार मशहूर हस्तियों को नामित किया है. इनमें वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व डिप्लोमेट हर्षवर्धन श्रृंगला, हिस्टोरियन डॉक्टर मीनाक्षी जैन और वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट और एजुकेशनिस्ट सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं.

    राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चार हस्तियों को बधाई दी. उन्होंने सभी के पूर्व कामों सराहना भी की.

    सी. सदानंदन मास्टर

    केरल के त्रिशूर जिले के एक हाई स्कूल शिक्षक, सी. सदानंदन मास्टर एक सोशल एक्टिविस्ट और एजुकेशनिस्ट हैं. मसलन, उन्होंने सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है. उन्हें भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. वह गंभीर राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए थे.

    उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से बी.कॉम और कालीकट विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्री हासिल की. वे 1999 से पेरमंगलम के श्री दुर्गा विलासम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहे हैं.

    इनके अलावा वे केरल में राष्ट्रीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष और इसके देशीय अध्यापक वार्ता के पब्लिकेशन संपादक भी हैं. भारतीय विचार केंद्रम के भी सक्रिय सदस्य हैं, जिसकी स्थापना एक आरएसएस प्रचारक पी परमेश्वरन ने किया था.

    राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए:

    सदानंदन मास्टर पर 25 जनवरी, 1994 को, राजनीतिक झड़पों के लिए जाने जाने वाले जिले कन्नूर में उनके आवास के पास हमला किया गया था. इस हमले में उनके दोनों पैर काट दिए गए थे. यह हमला कथित तौर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों द्वारा किया गया था और कथित तौर पर उनके वामपंथी विचारधारा से दूर होने से जुड़ा था. 

    घटना के समय उनकी उम्र 30 वर्ष थी. अपनी चोटों के बावजूद, वे सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं. वह पहले भी केरल में चुनाव में हिस्सा लिया है, जिसमें कन्नूर के कुथुपरम्बा निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं. 2021 के चुनाव में भी वह उम्मीदवार थे.

    सी. सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और कहा, “एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनके प्रयास सराहनीय हैं. युवा सशक्तिकरण के प्रति उनकी गहरी रुचि है.”

    डॉक्टर मीनाक्षी जैन

    डॉक्टर मीनाक्षी जैन एक मशहूर हिस्टोरियन हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम किया और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी की पूर्व फेलो हैं.

    दिसंबर 2014 में, उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च के सदस्य के रूप में नामित किया गया था. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2020 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

    डॉक्टर मीनाक्षी जैन को भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास, विशेष रूप से मध्यकालीन और औपनिवेशिक भारत पर उनके बड़े रिसर्च के लिए जाना जाता है. सामाजिक आधार और जाति और राजनीति के बीच संबंधों पर उनकी डॉक्टरेट थीसिस 1991 में पब्लिश हुई थी.

    डॉक्टर मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और कहा, “शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके कार्यों ने अकादमिक विमर्श को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है. उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

    उज्ज्वल निकम

    उज्ज्वल निकम का जन्म 30 मार्च, 1953 को महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ था. वह एक मशहूर सरकारी वकील रहे हैं. उनके पिता देवरावजी निकम, एक जज और बैरिस्टर थे. उन्होंने जलगांव के ही केसीई सोसाइटी के एसएस मनियार लॉ कॉलेज से साइंस ग्रेजुएशन किया और फिर कानून की डिग्री हासिल की.

    उज्ज्वल निकम ने ही 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वकील रहे थे और वह कई अन्य हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल मामलों की वकालत कर चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह कांग्रेस नेता (अब सांसद) वर्षा गायकवाड़ से हार गए थे.

    उज्ज्वल निकम ने कई अहम मामलों वकील:

    1991 कल्याण बम विस्फोट: 1991 के कल्याण बम विस्फोट के लिए रविंदर सिंह को दोषी ठहराने में उज्ज्वल निकम ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 60 से ज़्यादा घायल हुए थे.

    1993 बॉम्बे बम विस्फोट: मुंबई सीरियल बम विस्फोट मामले में सरकारी वकील के रूप में काम किया. यह मुकदमा लगभग 14 साल तक चला और दर्जनों लोगों को दोषी ठहराया गया.

    गुलशन कुमार हत्याकांड (1997): बॉलीवुड के म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार की हत्या का मामला संभाला.

    प्रमोद महाजन हत्याकांड (2006): वह महाराष्ट्र के मंत्री प्रमोद महाजन की हत्या के मामले में भी वकील थे.

    2008 मुंबई हमले (26/11): 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुकदमे में सरकारी वकील के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई, और एकमात्र पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब की मौत की सजा के लिए सफलतापूर्वक पैरवी की.

    शक्ति मिल्स सामूहिक बलात्कार (2013) और कोपर्डी बलात्कार और हत्या मामला (2016): इन अहम मामलों में विशेष सरकारी वकील के रूप में काम किया.

    उज्ज्वल निकम को कानूनी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2016 में भारत सरकार द्वारा भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उनके हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने के लिए खतरे की वजह से उन्हें 2009 से जेड-प्लस सुरक्षा भी प्रदान की गई.

    उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और कहा, “अपने संपूर्ण कानूनी करियर के दौरान, उन्होंने सदैव संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने तथा आम नागरिकों के साथ सदैव सम्मानपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए काम किया है.”

    हर्षवर्धन श्रृंगला

    हर्षवर्धन श्रृंगला का जन्म 1 मई, 1962 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. वह इंडियन फॉरेन सर्विस के एक रिटायर्ड इंडियन डिप्लोमेट हैं. वे 1984 में IFS में शामिल हुए और 38 वर्षों तक सेवा की.

    हर्षवर्धन श्रृंगला ने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद, दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.  IFS में शामिल होने से पहले, उन्होंने भारत में निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में काम किया. उन्होंने इकोनॉमिक डिप्लोमेसी, कॉन्फ्लिक्ट प्रीवेंशन, द इंडियन डायसपोरा और इंडिया-बांग्लादेश रिलेशंस पर किताबें भी लिखीं. वह न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे ग्लोबल मीडिया आउटलेट्स में ओपीनियन लिखते रहते हैं.

    हर्षवर्धन श्रृंगला को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और कहा, “पिछले कई वर्षों से उन्होंने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हमारे जी-20 अध्यक्षत्व में भी योगदान दिया है.”

    प्रमुख डिप्लोमेटिक भूमिकाएं:

    थाईलैंड में भारत के डिप्लोमेट: हर्षवर्धन श्रृंगला ने जनवरी 2014 से जनवरी 2016 तक थाईलैंड में भारत के डिप्लोमेट के रूप में काम किया.

    बांग्लादेश में हाई कमिश्नर: वे जनवरी 2016 से जनवरी 2019 तक बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर रहे. इस दौरान, उन्होंने भारत-बांग्लादेश संयुक्त सीमा कार्य समूह की सह-अध्यक्षता की, जिसने भूमि सीमा समझौते को अंतिम रूप दिया गया.

    अमेरिका में डिप्लोमेट: जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक वह अमेरिका में भारत के डिप्लोमेट के रूप में काम किया. उन्होंने 11 जनवरी, 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया. 22 सितंबर, 2019 को टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित “हाउडी मोदी” प्रोग्राम के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त रूप से 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित किया था.

    भारत के विदेश सचिव: 29 जनवरी, 2020 को भारत के विदेश सचिव बने और 30 अप्रैल, 2022 तक इस पद पर रहे. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विदेश मंत्रालय की कोविड-19 महामारी से निपटने की प्रक्रिया का प्रबंधन किया, जिसमें फरवरी 2021 तक विदेशों में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए वंदे भारत मिशन के 9 फेज के कोऑर्डिनेशन में अहम भूमिका अदा की.

    भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लिए चीफ कोऑर्डिनेटर (2023): IFS से रिटायरमेंट के बाद, उन्हें 2023 में भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लिए चीफ कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने दिल्ली डिक्लेरेशन के सफल आयोजन और उसे अपनाने की देखरेख की.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Third Side Music Co-Founders on Synch’s Rebound, Spotify’s ‘Vicious Play’ & Being ‘Genuinely Independent’

    In 2005, the music industry was in the midst of a major transition....

    Brazil’s Lula plans joint response to Trump tariffs with Modi, other Brics leaders

    Brazil’s President Luiz Incio Lula da Silva has called for a joint Brics...

    Who Is the Fort Stewart Shooter? Updates on the Case

    Fort Stewart, one of the largest U.S. Army bases in the country, was...

    Johnnie-O to Create Fan Gear for NFL Through New Licensing Deal

    Count Johnnie-O as the latest brand to sign a deal with the National...

    More like this

    Third Side Music Co-Founders on Synch’s Rebound, Spotify’s ‘Vicious Play’ & Being ‘Genuinely Independent’

    In 2005, the music industry was in the midst of a major transition....

    Brazil’s Lula plans joint response to Trump tariffs with Modi, other Brics leaders

    Brazil’s President Luiz Incio Lula da Silva has called for a joint Brics...

    Who Is the Fort Stewart Shooter? Updates on the Case

    Fort Stewart, one of the largest U.S. Army bases in the country, was...