दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने रविवार देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्काराज को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता. खचाखच भरे सेंटर कोर्ट में 3 घंटे और 4 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में इटैलियन खिलाड़ी सिनर ने स्पेन के अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.
अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर सिनर पर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद के लगातार तीन सेट सिनर ने जीतकर स्पेनिश खिलाड़ी से फ्रेंच ओपन फाइनल की हार का बदला भी चुकता कर लिया और पहली बार विंबलडन चैम्पियन बने. अल्काराज,लगातार तीन वर्षों तक ग्रास-कोर्ट मेजर जीतने वाले 5वें खिलाड़ी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे और उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन जल्द ही उनकी लय बिगड़ गई.
इस हार से पहले अल्काराज ने 24 मैचों की जीत का सिलसिला जारी रखा था- इटैलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब (HSBC) चैंपियनशिप में उन्होंने खिताबी जीत हासिल की थी. स्पेनिश खिलाड़ी ने अपनी जीत के इस सिलसिले को विंबलडन सेमीफाइनल तक जारी रखा. फाइनल में उन्हें सिनर के हाथों निराशा झेलनी पड़ी. यह जीत यानिक सिनर के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें इसके पहले अल्काराज के खिलाफ अपने सभी 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. सोने पर सुहागा यह रहा कि सिनर को अल्काराज के खिलाफ छह मैचों में अपनी पहली जीत ग्रैंड स्लैम फाइनल मिली.
A special gift from the new #Wimbledon Champion to Their Royal Highnesses Prince George and Princess Charlotte 😁 pic.twitter.com/GQasAeaj5R
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
पहले सेट में पिछड़ने के बाद अल्काराज की वापसी
सिनर ने दमदार शुरुआत की, शुरुआती ब्रेक के साथ 3-2 की बढ़त बना ली और अल्काराज की सर्विस पर प्रेशर बनाया. लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी ने तेजी से वापसी की, ब्रेक बैक किया और बाकी सेट पर अपना दबदबा बनाए रखा. उन्होंने सिनर की 13 अनफोर्स्ड गलतियों का फायदा उठाते हुए और खुद 11 विनर लगाते हुए, सिर्फ 44 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट में सिनर ने अल्काराज को नहीं दिया मौका
मुश्किलों से घिरे सिनर ने दृढ़ता दिखाई और शुरुआती ब्रेक लेकर दूसरे सेट में 1-0 की बढ़त बना ली. इस बार, उन्होंने अल्काराज पर दबाव बनाने के बाद अपनी बढ़त को हाथ से जाने नहीं दिया. उन्होंने डबल ब्रेक का भी प्रयास किया, लेकिन अल्काराज ने इसे बरकरार रखा. फिर भी, स्पेनिश खिलाड़ी वह ब्रेक हासिल नहीं कर पाए जिसकी उन्हें सख्त ज़रूरत थी, और सिनर ने मैच बराबरी पर ला दिया. तब तक अल्काराज के चार डबल फॉल्ट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं.
The Grounds are still packed full of fans wanting to see a glimpse of Jannik Sinner 🤩#Wimbledon pic.twitter.com/jYgGCLsksx
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
यानिक सिनर ने सेंटर कोर्ट पर अल्काराज को हराया
तीसरे सेट की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जब ऐसा लग रहा था कि सेट टाई-ब्रेकर की ओर बढ़ रहा है, सिनर ने अल्काराज की सर्विस ब्रेक करके 5-4 की बढ़त बना ली. 5-4, 40-15 के स्कोर पर सर्विस करते हुए, उन्होंने दो सेट पॉइंट हासिल किए और पहले सेट पॉइंट को बढ़त में बदलकर तीसरा सेट अपने नाम कर लिया. सिनर ने सेट में 12 अनफोर्स्ड एरर किए, अल्काराज से सात ज्यादा. लेकिन 15 विनर्स और सात ऐस लगाकर उनकी भरपाई कर दी.
चौथे सेट में पहुंचते-पहुंचते, अल्काराज ने खुद को जाने-पहचाने से माहौल में पाया: उन्होंने फ्रेंच ओपन फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिनर को हराया था, और अब दोबारा ऐसा करने के लिए उन्हें लगातार दो सेट जीतने की जरूरत थी. हालांकि, सिनर ने फ्रेंच ओपन की गलतियों से सबक लेते हुए अल्काराज को कोई मौके नहीं दिया. उन्होंने शुरुआती ब्रेक हासिल करके 2-1 की बढ़त बना ली और जल्द ही अपनी बढ़त 3-1 कर ली. 3-4, 40-15 के स्कोर पर, अल्काराज को वापसी करने के दो सुनहरे मौके मिले, लेकिन वह इनमें से किसी को भी भुना नहीं पाए. शायद वापसी का उनका आखिरी असली मौका भी चूक गया. अंत में, सिनर ने शानदार तरीके से ब्रेक हासिल किया, जिससे अल्काराज का दिल टूट गया और इटैलियन खिलाड़ी ने विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया.
—- समाप्त —-