More
    HomeHomeदूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया 'सुपरमैन', 'मालिक' ने दिखाया दम,...

    दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सुपरमैन’, ‘मालिक’ ने दिखाया दम, ठंडा रहा शनाया का डेब्यू

    Published on

    spot_img


    11 जुलाई 2025 के दिन बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी, जिसमें से एक हॉलीवुड का नया ‘सुपरमैन’ था और बाकी दो बॉलीवुड की फिल्में ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’. तीनों फिल्मों से ऑडियंस को काफी उम्मीदें भी थीं. ‘सुपरमैन’ से जहां डीसी अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स रीस्टार्ट कर रहा है, वहीं ‘मालिक’ से राजकुमार राव अपना एक्शन साइड एक्सप्लोर कर रहे हैं. 

    दूसरे दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल?

    इसके अलावा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि शनाया का डेब्यू उतना खास नहीं रहा. पहले दिन फिल्म की कमाई उम्मीद से कई गुना कम थी. राजकुमार राव की ‘मालिक’ का भी यही हाल रहा. दोनों बॉलीवुड की फिल्में डीसी के सुपरमैन की आंधी में पस्त हो गई थीं. ‘सुपरमैन’ ने इंडिया में पहले दिन दोनों फिल्मों से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है. 

    अब दूसरे दिन का भी कलेक्शन रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें कुछ बदलाव देखे गए हैं. ‘सुपरमैन’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी दो दिन की कमाई 16.5 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं राजकुमार राव की ‘मालिक’ पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बेहतर नजर आई है. फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 9 करोड़ पहुंच गया है.

    ठंडा रहा शनाया कपूर का डेब्यू

    जहां पहले दिन के मुकाबले ‘मालिक’ की कमाई में सुधार देखा गया, वहीं शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब परफॉर्म करती नजर आई. फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 43 लाख रुपये ही कमाए हैं. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 73 लाख रुपये हो गई है. शनाया की फिल्म में विक्रांत मैसी भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में काफी नाम कमाया. मगर तब भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.

    ‘सुपरमैन’ के लिए फैंस का क्रेज पहले से ही काफी ज्यादा था. जबसे डायरेक्टर जेम्स गन ने फिल्म अनाउंस की थी, तभी से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. वहीं राजकुमार राव की ‘मालिक’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है. अब अगर दोनों फिल्में इसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहीं तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए आगे का रास्ता और भी मुश्किल हो सकता है. देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ‘आंखों की गुस्ताखियां’ कुछ कमाल दिखा पाएगी या नहीं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘KPop Demon Hunters’ Soundtrack Surges to No. 2 on Billboard 200

    The KPop Demon Hunters soundtrack climbs 3-2 on the Billboard 200 chart dated...

    Kentucky shootings leave multiple injured, suspect dead

    Multiple people, including a Kentucky police officer, were injured in a series of...

    Kelly Osbourne responds to rumors dad Ozzy is ‘dying’, has suicide pact with Sharon after rocker’s Parkinson’s diagnosis

    Kelly Osbourne slammed rumors that her father, Ozzy Osbourne, is “dying” after his...

    More like this

    ‘KPop Demon Hunters’ Soundtrack Surges to No. 2 on Billboard 200

    The KPop Demon Hunters soundtrack climbs 3-2 on the Billboard 200 chart dated...

    Kentucky shootings leave multiple injured, suspect dead

    Multiple people, including a Kentucky police officer, were injured in a series of...