More
    HomeHomeदुबई पुलिस की हिरासत में थे अब्दू रोजिक, क्या हुए थे गिरफ्तार?...

    दुबई पुलिस की हिरासत में थे अब्दू रोजिक, क्या हुए थे गिरफ्तार? इंफ्लुएंसर की टीम ने दी सफाई

    Published on

    spot_img


    टेलीविजन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. उनपर चोरी का इल्जाम लगा था. अब अब्दू की टीम ने इस मामले पर खुलकर बात करते हुए हिरासत की खबर को कंफर्म किया है.

    दुबई पुलिस की हिरासत में अब्दू रोजिक, टीम ने किया कंफर्म

    अब्दू शनिवार की शाम करीब 5 बजे मोंटेनेग्रो शहर से दुबई लौट रहे थे. तभी उन्हें वहां की पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया. अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने दुबई के न्यूज पोर्टल ‘खलीज टाइम्स’ को इसकी जानकारी दी और उनकी हिरासत की खबर को कंफर्म किया था. हालांकि कुछ न्यूज पोर्टल ने अब्दू की हिरासत को गिरफ्तारी बताया था. अब अब्दू की मैनेजिंग टीम एस-लाइन प्रोजेक्ट का इस मामले पर बयान सामने आया है.

    उनका कहना है, ‘सबसे पहली बात अब्दू को गिरफ्तार नहीं किया गया था. उन्हें बस पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. अब्दू रोजिक ने पुलिस को अपना बयान दिया है और उन्हें अब छोड़ा भी गया है. आज वो एक अवॉर्ड सेरेमनी में भी शामिल होंगे जो दुबई में ही रखा गया है. दूसरी बात, मीडिया में अब्दू की गिरफ्तारी की खबर झूठी है. हम इसके खिलाफ सभी कानूनी एक्शन लेंगे ताकि हम अब्दू की छवि को बचा सकें. साथ ही हम इसकी पूरी जानकारी भी बाद में आपको देंगे ताकि इंडिया में लोगों को इस मामले के बारे में विस्तार से पता चले. हमारा विश्वास कीजिए, हमारे पास इस मुद्दे पर बात करने के लिए काफी कुछ है.’

    कौन हैं अब्दू रोजिक?

    अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान में पैदा हुए थे. वो अभी 21 साल के हैं, मगर अपनी पुरानी बचपन की बीमारी के चलते वो कद-काठी में छोटे हैं. उनकी हाइट बचपन से ही नहीं बढ़ी है. अब्दू जब बहुत छोटी उम्र के थे, तभी से उन्होंने अपने घर को संभालने की जिम्मेदारी उठाई थी. वो सड़कों पर गाना गाया करते थे. फिर सोशल मीडिया पर अपने एक ‘बुर्गिर’ वीडियो से हर तरफ वायरल हो गए. अब्दू दुबई में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वो दुनिया के कई बड़े सितारों से भी मिल चुके हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनका काफी गहरा नाता रहा है. वो उनके साथ कई बार नजर आ चुके हैं.

    इंडियन टेलीविजन से मिली पहचान

    अब्दू को इंडियन टेलीविजन के शोज से लाइमलाइट मिली. अब्दू साल 2022 में पहली बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में आए थे, जहां उन्होंने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता था. अब्दू ने सलमान खान पर गाना छोटा भाईजान भी बनाया जिससे सुपरस्टार भी काफी इंप्रेस हुए थे. इसके बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 में भी नजर आए. अब्दू ने हमेशा अपनी जिंदादिली से फैंस को इंप्रेस किया है. इंस्टाग्राम पर उनके फनी वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Today’s Horoscope  13 July 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope July Indiatoday Source link

    Why claiming your PF money seems so difficult

    For millions of salaried people, the provident fund (PF) is supposed to be...

    More like this