More
    HomeHomeकहीं खुशी... कहीं गम, रिलायंस-TCS को तगड़ा घाटा, लेकिन इन दो कंपनियों...

    कहीं खुशी… कहीं गम, रिलायंस-TCS को तगड़ा घाटा, लेकिन इन दो कंपनियों ने मचाया गदर, 5 दिन में ₹47000Cr छापे

    Published on

    spot_img


    बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के निवेशकों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 932.42 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट में रहा. इस बीच रिलायंस (Reliance) से लेकर टीसीएस (TCS) और एयरटेल (Bharti Airtel) जैसे दिग्गज कंपनियों में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा, लेकिन गिरते बाजार के बावजूद भी दो कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई. इनमें पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) रही, तो दूसरी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance). इन दो कपनियों ने 5 दिन में कंबाइड रूप से 47000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. 

    5 दिन में 2.07 लाख करोड़ स्वाहा
    बीते सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट के बीच सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों (Sensex Top-10 Firms) में से आठ के मार्केट कैप या मार्केट वैल्यू में जोरदार गिरावट दर्ज की गई और ये संयुक्त रूप से 2,07,501.58 करोड़ रुपये घट गई. इस बीच सबसे ज्यादा घाटे में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही, जिसने बीते सप्ताह ही अपने पहली तिमाही के नतीजे (TCS Q1 Results) घोषित किए थे और डिविडेंड का ऐलान भी किया था. दूसरी नुकसान कराने वाली कंपनी टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel Loss) रही.  

    TATA-Airtel को बड़ा घाटा
    सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली आठ कंपनियों की लिस्ट में पहला नंबर Tata Group की कंपनी टीसीएस का रहा. इसका मार्केट कैपिटल (TCS Market Cap) घटकर 11,81,450.30 करोड़ रह रुपये रह गया. और इसे 56,279.35 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. प्रॉफिट वाले तिमाही नतीजों के ऐलान के बावजूद इसका शेयर 3.50 फीसदी की गिरावट में रहा. इसके एयरटेल ने भी निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया और इसकी मार्केट वैल्यू (Airtel Market Value) 54,483.62 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 10,95,887.62 करोड़ रुपये रह गई.

    अंबानी की कंपनी ने भी दिया झटका
    बात करें देश के सबसे अमीर इंसान और दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की, तो Reliance Market Cap में भी 44,048.2 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई और इसकी वैल्यू 20,22,901.67 करोड़ रुपये रह गई. एक और आईटी कंपनी इंफोसिस का एमकैप 18,818.86 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ कम होकर 6,62,564.94 करोड़ रुपये रह गया. अन्य कंपनियों की बात करें, तो…
     

    • ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू 14,556.84 करोड़ घटकर 10,14,913.73 करोड़ रह गई
    • LIC का मार्केट कैप 11,954.25 करोड़ की कमी के साथ 5,83,322.91 करोड़ रह गया.
    • HDFC Bank का एमकैप 4,370.71 करोड़ घटकर 15,20,969.01 करोड़ रुपये रह गया. 
    • SBI का मार्केट कैप 2,989.75 करोड़ रुपये गिरकर 7,21,555.53 करोड़ रुपये रह गया.

    सबसे ज्यादा मुनाफे में HUL
    जहां आठ कंपनियों के निवेशकों की गाढ़ी कमाई बीते सप्ताह स्वाहा हो गई, तो वहीं गिरते हुए बाजार के बावजूद FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5,92,120.49 करोड़ रुपये हो गई. इसके निवेशकों ने महज पांच दिन के कारोबार में ही 42,363.13 करोड़ रुपये छाप डाले. इसके अलावा बजाज फाइनेंस ने भी निवेशकों की दौलत में इजाफा किया और Bajaj Finance Market Cap 5,033.57 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,010.68 करोड़ रुपये हो गया.

    नंबर-1 की कुर्सी पर रिलायंस काबिज 
    भले ही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बीते सप्ताह बड़ा घाटा उठाना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में Reliance Industries का दबदबा रहा और ये नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज रही. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Miss Claire Sullivan Takes Celebrity Favorite Styles on the Road

    SHOWSTOPPER: Since launching her bespoke business in 2022, Claire Sullivan has created custom...

    समंदर में फंसा शख्स, Apple Watch ने बजाया सायरन और बची जान

    Apple Watch ने बचाई जान  Apple के गैजेट ने एक बार फिर से एक...

    Taylor Swift releases new album The Life of a Showgirl, Spotify crashes

    Taylor Swift released her new album 'The Life of a Showgirl' on Spotify...

    More like this

    Miss Claire Sullivan Takes Celebrity Favorite Styles on the Road

    SHOWSTOPPER: Since launching her bespoke business in 2022, Claire Sullivan has created custom...

    समंदर में फंसा शख्स, Apple Watch ने बजाया सायरन और बची जान

    Apple Watch ने बचाई जान  Apple के गैजेट ने एक बार फिर से एक...