More
    HomeHome'ओपनर के पास नाइटवॉचमैन नहीं होता...', सुनील गावस्कर ने किया अंग्रेज बल्लेबाज...

    ‘ओपनर के पास नाइटवॉचमैन नहीं होता…’, सुनील गावस्कर ने किया अंग्रेज बल्लेबाज का बचाव, शुभमन गिल-जैक क्राउली विवाद पर कही ये बात

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (12 जुलाई) इस ऐतिहासिक मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल और अन्य भारतीय खिलाड़ियों की इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली के साथ भिड़ंत हो गई. क्राउली ने समय बर्बाद करने का प्रयास किया, ताकि भारतीय टीम तीसरे दिन केवल एक ही ओवर फेंक सके. 

    जैक क्राउली की रणनीति काम कर गई और इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर फेंका जा सका. जसप्रीत बुमराह के उस ओवर में क्राउली इंजर्ड भी हो गए, जिसके बाद भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी के बीच तनातनी और बढ़ गई.  तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भी मैदान पर माहौल शांत नहीं हुआ. मैदान से बाहर जाने के दौरान मोहम्मद सिराज भी जैक क्राउली संग भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि क्राउली के ओपनिंग पार्टनर बेन डकेट को दखल देना पड़ा और उन्होंने सिराज को वहां से हटाया.

    यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में हाईवोल्टेज ड्रामा… इंग्लिश बल्लेबाज से भिड़ गए भारतीय कप्तान शुभमन गिल, किया ऐसा इशारा

    क्राउली के सपोर्ट में गावस्कर
    इस पूरे विवाद में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जैक क्राउली के सपोर्ट में उतरे हैं. सुनील गावस्कर ने दिन के खेल के बाद जैक क्राउली का बचाव किया. गावस्कर ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती है, ऐसे में वे शाम को बैटिंग करने से बचना चाहते हैं.

    सुनीाल गावस्कर ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज देर शाम बैटिंग करने से बचना चाहता है, तो उसे दोष देना ठीक नहीं है.’ गावस्कर ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगने के बाद जैक क्राउली के पास फिजियो को बुलाने का पूरा अधिकार था और इसमें कोई गलत बात नहीं थी.

    लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए. जैक क्राउली 2 और डकेट बिना खाता खोले नॉटआउट हैं. इससे पहले इंग्लैंड की तरह भारत की भी पहली पारी 387 रन पर सिमट गई थी. यानी मुकाबला फिलहाल पूरी तरह बराबरी पर है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Samsung Galaxy S24 gets over Rs 30,000 discount

    Samsung Galaxy S gets over Rs discount Source link

    दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सुपरमैन’, ‘मालिक’ ने दिखाया दम, ठंडा रहा शनाया का डेब्यू

    11 जुलाई 2025 के दिन बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी, जिसमें...

    Whatever Happened to ‘T.J. Hooker’ & ‘Grease 2’ Star Adrian Zmed?

    T.J. Hooker ran for five seasons (1982-86), with the first four airing on...

    Rosie O’Donnell Responds to Donald Trump’s Citizenship Threat

    Rosie O’Donnell issued a scathing takedown of Donald Trump‘s threat to revoke her...

    More like this

    Samsung Galaxy S24 gets over Rs 30,000 discount

    Samsung Galaxy S gets over Rs discount Source link

    दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सुपरमैन’, ‘मालिक’ ने दिखाया दम, ठंडा रहा शनाया का डेब्यू

    11 जुलाई 2025 के दिन बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी, जिसमें...

    Whatever Happened to ‘T.J. Hooker’ & ‘Grease 2’ Star Adrian Zmed?

    T.J. Hooker ran for five seasons (1982-86), with the first four airing on...