अगर आप शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में रिस्क ना लेकर सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं और SIP की तरह ही एक निवेश विकल्प की तलाश में हैं, जिसमें रिस्क ना के बराबर है तो आपके लिए Post Office की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) सही साबित हो सकती है. इस योजना में सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. अधिकतम की कोई सीमा ही नहीं है.
Post Office आरडी स्कीम के तहत कोई भी निवेश का प्लान कर सकता है. एक नाबालिग भी इसमें अकाउंट खोल सकता है. 10 साल की उम्र वाला कोई भी नाबालिग, अपने पैरेंट के सहयोग से अकाउंट खोल सकता है. 18 साल पूरा होने के बाद नाबलिग को नया KYC और फ्रेश ओपेनिंग फॉर्म भरना होगा. यह अकाउंट मोबाइल बैंकिंग या ई-बैंकिंग फैसिलिटी से खोला जा सकता है. इस योजना के तहत 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है.
हर महीने किस्त जमा करने का नियम
पहली मंथली डिपॉजिट अकाउंट खोलते समय की जाएगी और ऐसी डिपॉजिट अमाउंट खाते के मूल्यवर्ग के बराबर होगी. अगर खाता कैलेंडर महीने के सोलहवें दिन से पहले खोला जाता है, तो पहले डिपॉजिट अमाउंट के बाराबर अगला डिपॉजिट अमाउंट हर महीने के 15वें दिन तक की जाएगी और अगर खाता कैलेंडर महीने के 16वें दिन और अंतिम कार्यदिवस के बाद खोला गया है तो डिपॉजिट हर महीने के 16वें दिन से अंतिम कार्य दिवस के बीच की जाएगी.
पांच साल की मैच्योरिटी
अगर आप आरडी स्कीम के तहत अकाउंट खोलते हैं तो आपके अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल में पूरी होगी. इसे आप चाहें तो 5 साल और बढ़ा सकते हैं. इसके आलावा, आप अगर इसे बीच में ही बंद करना चाहते हैं तो इसे अकाउंट खुलने के 3 साल बाद बंद कर सकते हैं. अगर अकाउंट होल्डर्स की मौत हो जाती है तो नॉमिनी इसे क्लेम कर सकता है. साथ ही अगर नॉमिनी चाहे तो इसे जारी भी रख सकता है.
RD पर टैक्स का नियम
डाकघर आरडी में निवेश, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख की सीमा तक सालाना, टैक्स कटौती के लिए पात्र है. हालांकि ब्याज से हुई कमाई पर TDS का नियम लागू होता है यानी कि आपको टीडीस का भूगतान करना होगा. सालाना 10 हजार से ज्यादा ब्याज से कमाई कर रहे हैं तो आपको 10 फीसदी टैक्स देना होगा, लेकिन अगर आप PAN नहीं प्रोवाइड करा पाते हैं तो यह टैक्स 20 फीसदी लागू होगा.
लोन का भी मिलता है लाभ
अकाउंट कम से कम 1 साल तक चालू रहने और खाते में 12 महीने डिपॉजिट करने के बाद जमाकर्ता अकाउंट में जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन ले सकता है. आप चाहें तो लोन एकमुश्त या मंथली किस्त में चुका सकते हैं. योजना के नियम के अनुसार, लोन अकाउंट पर लागू ब्याज दर के अलावा एक्स्ट्रा 2 फीसदी का साधारण ब्याज देना होगा. अगर अकाउंट बंद होने तक लोन का भुगतान नहीं किया जाता है तो बकाया राशि खाता बंद होने पर जमा किए गए अकाउंट से वसूल की जाएगी.
कैसे मिलेगा 35 लाख का लाभ?
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में हर महीने 50 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल में आप 30 लाख रुपये डिपॉजिट कर लेंगे. इसके अलावा, सालाना 6.7 फीसदी ब्याज के आधार पर 5 साल में 5,68,291 रुपये कमा सकते हैं, जो टीडीसी कटौती के तहत आएगा. ऐसे में आपको पांच साल में कुल 35,68,291 रुपये मिलेंगे.
—- समाप्त —-