गुरुग्राम में बीते गुरुवार को 49 वर्षीय पिता दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को राधिका का अंतिम संस्कार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. वहीं अब राधिका जिस म्यूज़िक वीडियो में बतौर एक्टर काम कर रही थीं, उसमें शामिल एक एक्टर इनाम-उल-का बयान आया है. इनाम-उल ने कहा कि राधिका अपनी मां के साथ (म्यूज़िक वीडियो की) शूटिंग के लिए आई थीं.
सेट पर दोनों ने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया है. यानी उन्होंने अपने पिता से भी इजाज़त ली थी. जब हम उनसे पहली बार मिले, तो उन्होंने बताया कि वह इसी लाइन (फ़िल्म) में काम करना चाहती हैं. उनकी इसी लाइन में काम करने की इच्छा थी. उसके बाद हम कभी नहीं मिले. गाने के रिलीज़ होने के दौरान हम संपर्क में थे. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लगभग 2-3 बार डीएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: रील बनाने से नाराज पिता ने ली टेनिस प्लेयर बेटी की जान, बोला- गांव वाले मारते थे ताने
हालांकि, जब गाने को लोकप्रियता नहीं मिली, तो मुझे लगा कि मेरा गाना बेकार हो गया और मैंने इसे डिलीट करने का फैसला कर लिया. मैंने सोचा था कि इसे किसी और चेहरे के साथ फिर से रिलीज़ किया जाएगा. मुझे आखिरी समय में एक एक्टर के तौर पर म्यूज़िक वीडियो में कास्ट किया गया था, लेकिन मुझे अपना लुक पसंद नहीं आया. मुझसे किसी भी जांच अधिकारी द्वारा संपर्क नहीं किया गया. अगर मुझे कोई कॉल आता है, तो मैं ज़रूर सहयोग करूंगा.
राधिका को लगी थी चार गोलियां
तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय युवती को चार गोलियां लगीं, जिनमें से तीन पीठ में और एक कंधे में लगी. आपको बता दें कि गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित अपने घर में खाना बनाते समय पिता ने अपनी बेटी की पीठ में गोली क्यों मारी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता दीपक यादव ने कबूल किया कि उसने राधिका को इसलिए गोली मारी क्योंकि उसकी कमाई पर निर्भर रहने के कारण अक्सर उसका मज़ाक उड़ाया जाता था. पुलिस ने एक बयान भी जारी किया जिसमें दावा किया गया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी.
—- समाप्त —-