More
    HomeHomeछोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, फैमिली पर निकालता था भड़ास... राधिका यादव मर्डर...

    छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, फैमिली पर निकालता था भड़ास… राधिका यादव मर्डर केस में पिता की ‘तानों वाली थ्योरी’ पर संदेह

    Published on

    spot_img


    कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट खेलने वाली राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस सनसनीखेज मामले में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि राधिका का अपना पिता दीपक यादव है. पुलिस की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस का कहना है कि राधिका का पिता दीपक बेहद गुस्सैल स्वभाव का था. छोटी-छोटी बातों पर आपा खो बैठता था.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा करता था. अगर कोई भी शख्स आरोपी दीपक यादव को उसके बेटे-बेटी या पत्नी के बारे में कुछ भी बात बोलता था तो उसका गुस्सा अपने परिवार पर ही निकलता था. दीपक की बेटी राधिका यादव के कंधे में चोट लग गई थी. इसके बाद राधिका के कहने पर दीपक ने उसे ट्रेनर बनने की परमिशन दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका यादव 5 से 6 देशों की यात्रा कर चुकी थी और इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेल चुकी थी.

    यह भी पढ़ें: बेटी की कमाई खाने के ताने या कुछ और वजह… पिता ने राधिका को क्यों मारा? सवालों के घेरे में ये 5 दावे

    कंधे में चोट लगने के बाद राधिका ने टेनिस से संन्यास ले लिया था और खुशी-खुशी बच्चों को ट्रेनिंग दे रही थी. आखिरी बार जहां राधिका ने ट्रेनिंग दी थी, उस एकेडमी के केयरटेकर तनु से आजतक ने बात की. तनु ने बताया कि तकरीबन एक महीने से वो यहां बच्चों टेनिस सिखाने आती थी. उस दौरान कभी भी राधिका के पिता एकेडमी में नहीं आए. एकेडमी के अलावा राधिका हाई प्रोफाइल लोगों को अलग से भी ट्रेनिंग देती थी.

    एक वक्त राधिका अंडर 18 में 75 रैंक तक गई थी. पुलिस के सामने शुरुआती समय में दीपक यादव ने बयान दिया था कि उसके जानने वाले लोग ताना देते थे कि अपनी बेटी की कमाई खाता है, ये थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. उसके पीछे का कारण ये है कि दीपक की खुद की महीने की इनकम लाखों में थी तो इसमें कोई उसे ये ताना क्यों देगा?

    फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. दीपक यादव की एक दिन की पुलिस रिमांड आज पूरी हो रही है. इसके बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस अब तक की जांच के आधार पर हत्या के पीछे मानसिक असंतुलन, पारिवारिक तनाव और गुस्से की प्रवृत्ति को अहम कारण मान रही है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    6 Habits That Instantly Calm a Stressed Mind

    Habits That Instantly Calm a Stressed Mind Source link

    Tennis player murder case: Radhika Yadav didn’t own academy, booked courts for tennis training, says police | India News – Times of India

    Radhika Yadav, the 25-year-old former state-level tennis player who was allegedly...

    More like this

    6 Habits That Instantly Calm a Stressed Mind

    Habits That Instantly Calm a Stressed Mind Source link