More
    HomeHomeT20 World Cup 2026: इटली ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के...

    T20 World Cup 2026: इटली ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, इस यूरोपीय टीम की भी एंट्री

    Published on

    spot_img


    आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली हुई है. इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए इटली की टीम ने भी क्वालिफाई किया है. इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर 2025 के जरिए इस मेगा टूर्नामेंट में जगह बनाई है. यह क्वालिफायर टूर्नामेंट नीदरलैंड्स के द हेग में खेला गया. इटली की टीम पहली बार किसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेगी. इटली के साथ ही नीदरलैंड्स ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है.

    20 में से 15 टीमें तय…

    नीदरलैंड्स और इटली टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली क्रमश: 14वीं एवं 15वीं टीम है. मेजबान देशों भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा भी इस टूर्नामेंट के लिए एंट्री पा चुके थे. बाकी 5 टीमों का फैसला होना बाकी है. 2 टीमें अफ्रीका क्वालिफायर (19 सितंबर-4 अक्टूबर) और 3 टीमें एशिया-ईएपी क्वालिफायर (1-17 अक्टूबर) के जरिए मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहुंचेंगी.

    इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर 2025 में दूसरा स्थान हासिल करके मेगा इवेंट में जगह बनाई. वहीं नीदरलैंड्स ने 6 अंकों के साथ इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया. जर्सी के भी इटली की तरह 5 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के कारण इटली की एंट्री हुई. इटली को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, फिर भी इटली (+0.612) का नेट-रनरेट जर्सी (+0.306) की तुलना में बेहतर रहा.

    नीदरलैंड्स का स्क्वॉड: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड , स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), जैक लायन कैचेट, बास डी लीडे, नूह क्रॉस, रोएल्फ वैन डर मर्व, साकिब जुल्फिकार, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, डैनियल डोरम, तेजा निदामनरू, हिड्डे ओवरडिज्क, रयान क्लेन.

    इटली का स्क्वॉड: जस्टिन मोस्का, एमिलियो गे, जो बर्न्स (कप्तान), हैरी मैनेंटी, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), बेन मैनेंटी, ग्रांट स्टीवर्ट, एंथोनी मोस्का, जसप्रीत सिंह, क्रिसन कलुगामागे, थॉमस ड्रेका, जैन अली, सैयद नकवी, दमिथ कोसाला, जियान मीडे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘Outlander’ Stars Reunite at Richard Rankin’s Wedding — See the Cast Celebrate

    Outlander‘s eighth and final season may not arrive for quite some time, but...

    For The Velvet Sundown, Kneecap and Bob Vylan, Controversy Has Been Good for Business

    The Velvet Sundown, the AI-generated retro rock group that launched out of nowhere...

    More like this