बॉलीवुड में संजय दत्त ने ‘मुन्ना भाई’, ‘खलनायक’ जैसे रोल्स करके फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई. अब वो हिंदी सिनेमा के बाद साउथ में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ समय पहले वो लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय संग नजर आए थे. अब एक्टर ने साउथ में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
साउथ के ‘खलनायक’ बने संजय दत्त, जताया अपना प्यार
हाल ही में संजय दत्त अपनी फिल्म ‘केडी द डेविल’ की टीम संग चेन्नई शहर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तमिल सिनेमा में काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया. उन्होंने इस बीच वहां के सुपरस्टार्स रजनीकांत, कमल हासन और थलापति विजय का भी नाम लिया. संजय दत्त का कहना है कि उन्हें इन सभी सुपरस्टार्स संग काम करके काफी अच्छा लगा. एक्टर ने कहा, ‘मैं रजनीकांत और कमल हासन की बहुत इज्जत करता हूं. वो मेरे सीनियर्स हैं.’
‘मैं उनकी तरफ देखता हूं और उनसे काफी कुछ सीखता भी हूं. मैंने रजनीकांत के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. वो सबसे ज्यादा दयालु इंसान हैं. मुझे थलापति विजय के साथ भी काम करके काफी मजा आया था. मैं लोकेश कनगराज से नाराज हूं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म में मुझे बड़ा रोल नहीं दिया था. उन्होंने मुझे बतौर एक्टर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. मुझे अजित कुमार बहुत पसंद है, मैं उनका काफी करीबी दोस्त हूं. मैंने रजनी सर की कई फिल्में देखी हैं. मैं कूली देखने के लिए बेताब हूं.’
‘लियो’ में छोटे रोल से नाराज संजय दत्त
दरअसल संजय दत्त ने लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में काम किया था जिसमें वो थलापति विजय के पिता बने थे. फिल्म के अंदर उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन उनका काम स्क्रीन पर शानदार था. थलापति विजय संग उनके सीन्स खूब वायरल भी हुए थे. ‘लियो’ लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी.
अब वो रजनीकांत संग फिल्म ‘कूली’ लेकर आ रहे हैं जिसमें आमिर खान का भी कैमियो होने वाला है. ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसमें नागार्जुना, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ संग क्लैश होगी.
—- समाप्त —-