More
    HomeHomeकर्ज चुकाने को लेकर हुई बहस... शख्स ने गुस्से में दांत से...

    कर्ज चुकाने को लेकर हुई बहस… शख्स ने गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दी पत्नी की नाक

    Published on

    spot_img


    कर्नाटक के शिवमोगा में एक शख्स की कर्ज चुकाने को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. गुस्से में शख्स ने अपनी पत्नी की नाक काट दी. महिला की पहचान 30 वर्षीय विद्या के रूप में हुई है और उसका फिलहाल शिवमोगा शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना 8 जुलाई की दोपहर की है, जब विद्या अपने पति विजय के साथ कथित तौर पर कर्ज चुकाने को लेकर झगड़ रही थी. दोनों दावणगेरे जिले के चन्नगिरी तालुक के मंतरघट्टा गांव के रहने वाले हैं. 

    हाथापाई के दौरान, विद्या जमीन पर गिर पड़ी और विजय ने उसकी नाक पर दांत से वार कर दिया, जिससे उसका अगला हिस्सा कट गया. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और विद्या को शिवमोग्गा के मेगन अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया. विद्या की शिकायत के आधार पर शिवमोगा के जयनगर पुलिस स्टेशन में एक मेडिको-लीगल केस (MLC) दर्ज किया गया और बाद में दावणगेरे के चन्नगिरी पुलिस स्टेशन स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक के CM को राहुल गांधी से मिलने का नहीं मिला समय, बीजेपी बोली- ये सिद्धारमैया का अपमान

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में मई महीने में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक रेजिडेंशियल सोसाइटी के सेक्रेटरी की नाक काट ली थी. यह घटना नारामऊ इलाके में स्थित रतन प्लैनेट आवासीय सोसाइटी में हुई थी, जहां वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और व्यवसायी रहते हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया था कि तीखी बहस के बाद क्षितिज मिश्रा ने रेजिडेंशियल सोसाइटी के सेक्रेटरी आरएस यादव को कई थप्पड़ मारे और फिर उनकी नाक इतनी जोर से काट ली कि वह उनके चेहरे से अलग हो गई.

    यह भी पढ़ें: ‘नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं…’, मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बोले कर्नाटक के CM सिद्धारमैया

    घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें देखा जा सकता था कि क्षितिज मिश्रा घटना को अंजाम देने के बाद शांति से वहां से चला जाता है और आरएस यादव दर्द से कराहते हुए अपनी खून बहती नाक पकड़े हुए हैं. आरएस यादव की बेटी ने बताया कि उनके पिता ने पार्किंग का मामला सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन क्षितिज मिश्रा आक्रामक हो गया और उन पर हमला कर दिया. यादव को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी नाक नहीं जोड़ पाए, इसलिए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this