अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 50% आयात शुल्क लगाने के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति बनती दिख रही है. ट्रंप के इस ऐलान के ठीक एक दिन बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका ब्राजील पर 50% टैक्स लगाएगा, तो ब्राजील भी 50% टैक्स लगाएगा.
लूला ने यह बयान ब्राजील के एक टेलीविजन चैनल को दिया और साथ ही स्पष्ट कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो ब्राजील इस मसले को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सामने भी ले जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर सकते हैं और इसका स्पष्टीकरण ले सकते हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति लूला ने ब्राजील की हाल ही में संसद द्वारा पारित Reciprocity Law (परस्परता कानून) का भी जिक्र किया, जिससे देश को जवाबी कार्रवाई का वैधानिक अधिकार मिल गया है. उन्होंने दोहराया, ‘मुद्दा यह है कि हमारे पास अब परस्परता कानून है.’
ट्रंप ने क्यों लगाया 50% टैरिफ?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर यह शुल्क लगाने की वजह पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही को बताया. ट्रंप का आरोप है कि यह बोलसोनारो के खिलाफ राजनीतिक शिकार (witch-hunt) है, जो 2022 के चुनावी नतीजों को पलटने की कोशिशों के चलते ट्रायल का सामना कर रहे हैं. ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापारिक संबंध एकतरफा हैं, लेकिन लूला ने इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कल जारी एक अलग बयान में कहा, ‘ट्रंप का यह कहना कि हमारे संबंध बराबरी पर आधारित नहीं हैं, पूरी तरह गलत है.’
1 अगस्त से लागू होंगे टैरिफ
ट्रंप द्वारा प्रस्तावित यह टैरिफ दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. हालांकि व्हाइट हाउस ने पहले ही कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे एक महीने आगे खिसकाकर उन देशों को प्रतिक्रिया और बातचीत का मौका दिया गया है. उधर, ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ के ट्रंप के फैसले के बाद राष्ट्रपति लूला ने गुरुवार सुबह मंत्रिमंडल के साथ आपात बैठक की और जवाबी कदमों की रणनीति पर चर्चा की. बैठक के बाद उनके दफ़्तर ने पुष्टि की कि एक अध्ययन दल (study group) बनाया जा रहा है जो यह विश्लेषण करेगा कि ब्राजील को इस अमेरिकी निर्णय के जवाब में क्या कार्रवाई करनी चाहिए.
ट्रंप की धमकी: अगर तुम बढ़ाओगे, तो हम और बढ़ाएंगे
ट्रंप ने ब्राजील समेत जापान, बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर वे अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर सहमत नहीं हुए, तो उनके खिलाफ भी शुल्क बढ़ाया जाएगा. राष्ट्रपति लूला को भेजे गए पत्र में ट्रंप ने लिखा, ‘अगर आपने भी टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, उतना हम अपने 50% में जोड़ देंगे.’
संभावित ट्रेड वॉर की शुरुआत?
दोनों नेताओं की तीखी जुबानी जंग और एक-दूसरे को दी गई आर्थिक चेतावनियों ने संभावित व्यापार युद्ध (Trade War) की स्थिति बना दी है. ब्राजील लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अमेरिका उसका एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार. ऐसे में यह टकराव अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर व्यापक असर डाल सकता है. अब नजरें 1 अगस्त पर टिकी हैं, जब ट्रंप के टैरिफ लागू होंगे.
—- समाप्त —-