More
    HomeHomeNIA का मोस्ट वॉन्टेड, 10 लाख का इनामी... कौन है कपिल शर्मा...

    NIA का मोस्ट वॉन्टेड, 10 लाख का इनामी… कौन है कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी

    Published on

    spot_img


    Who is Harjeet Singh Laddi: कनाडा में भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना ने एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए. पहले तो यह मामला महज एक धमकी जैसा लगा, लेकिन जब जांच की गई तो आतंकी फंडिंग और गैंग नेटवर्क के साथ-साथ एक नाम सामने आया और वो नाम है- हरजीत सिंह उर्फ लाडी का.

    पंजाब से खालिस्तानी मॉड्यूल तक
    हरजीत सिंह उर्फ लाडी के पिता का नाम कुलदीप सिंह है. वह पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है. दिखने में आम युवकों जैसा यह शख्स खालिस्तान समर्थक है. NIA के अनुसार, वह खालिस्तान समर्थक मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) जैसे संगठन के विदेशी आकाओं से जुड़ा हुआ है. यही नहीं, NIA ने हरजीत सिंह को एक फरार आतंकवादी घोषित करते हुए उस पर ₹10 लाख का इनाम रखा है.

    कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई. (Photo- ITG)

    विकास बग्गा हत्याकांड में वॉन्टेड
    कनाडा कनेक्शन के साथ-साथ लाडी का नाम भारत में एक हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश से भी जुड़ा हुआ है. मामला है विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या का. जून 2024 में पंजाब में हुई इस टारगेट किलिंग की जांच जब NIA को सौंपी गई, तो केस नंबर RC-06/2024/NIA/DLI के तहत छापेमारी शुरू हुई. इन्हीं छापों में सामने आया कि हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य लोग, इस साजिश के मुख्य सूत्रधार थे.

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ गठजोड़
    NIA के मुताबिक, हरजीत लाडी न केवल खुद सक्रिय है, बल्कि वह विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों के संपर्क में भी है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गुर्गों के साथ उसकी बातचीत और फंडिंग नेटवर्क को लेकर अब तक कई डिजिटल सबूत भी जुटाए जा चुके हैं. यही वजह है कि NIA की नजरों में लाडी सिर्फ एक अपराधी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

    पोस्टर में आया चेहरा, गायब हुआ लाडी
    7 जुलाई 2024 को देशभर के अखबारों में NIA द्वारा जारी वांटेड पोस्टर ने सनसनी मचा दी थी. उसमें दो तस्वीरें थीं. जिनमें एक असल और एक स्केच था. हरजीत सिंह उर्फ लाडी के उस पोस्टर में साफ लिखा था कि जो कोई भी इस शख्स की सूचना देगा, उसे ₹10 लाख का इनाम मिलेगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि लाडी है कहां? पंजाब से लेकर कनाडा तक, पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए वो एक मिस्ट्री बन चुका है.

    कोई FIR नहीं, फिर भी वॉन्टेड?
    अब तक पंजाब पुलिस की ओर से हरजीत सिंह लाडी के खिलाफ कोई औपचारिक FIR या चार्जशीट सार्वजनिक नहीं हुई है. लेकिन केवल NIA की जांच के दम पर उसे मोस्ट वांटेड करार दिया गया है. यह दर्शाता है कि उसके खिलाफ जो सबूत हैं, वो बेहद संवेदनशील और खतरनाक प्रकृति के हैं. इसमें डिजिटल चैट, संदिग्ध फंड ट्रांजैक्शन, और हत्या की प्लानिंग शामिल है.

    लाडी की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
    हरजीत लाडी को पकड़ने के लिए NIA ने न सिर्फ इनाम की घोषणा की है, बल्कि उसकी गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना के लिए WhatsApp, Email और Control Room नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. यह केस अब पंजाब की सीमाओं से निकलकर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और गैंग नेटवर्क से जुड़ चुका है. और अगर हरजीत सिंह लाडी पकड़ा जाता है, तो संभव है कि कई और चेहरे बेनकाब होंगे, जो भारत में बैठ कर विदेश में दहशत फैला रहे हैं. हरजीत सिंह उर्फ लाडी भारत की आतंरिक सुरक्षा के लिए चुनौती बन चुका है. उसकी गिरफ्तारी से केवल एक केस नहीं, बल्कि कई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हो सकता है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Polaris Music Prize 2025 Short List Includes Albums by Mustafa, Nemahsis, Saya Gray & More

    The Polaris Music Prize has unveiled the 10 albums on this year’s short...

    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ नहीं बनाना चाहती थीं एकता कपूर, फिर कैसे हुईं राजी? बोलीं- बचपन…

    टीवी की सबसे चहीती बहू 'तुलसी' अब एक नई कहानी के साथ वापस...

    The Real Housewives of the OC – Season 19 – Open Discussion + Poll

    Season 19 of The Real Housewives of the OC has started airing on...

    ‘No vacancy, I am CM for full term’: Siddaramaiah junks talk of chair swap with DKS | India News – Times of India

    Siddaramaiah (file photo) BENGALURU/NEW DELHI: Karnataka CM Siddaramaiah slammed the door Thursday...

    More like this

    Polaris Music Prize 2025 Short List Includes Albums by Mustafa, Nemahsis, Saya Gray & More

    The Polaris Music Prize has unveiled the 10 albums on this year’s short...

    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ नहीं बनाना चाहती थीं एकता कपूर, फिर कैसे हुईं राजी? बोलीं- बचपन…

    टीवी की सबसे चहीती बहू 'तुलसी' अब एक नई कहानी के साथ वापस...

    The Real Housewives of the OC – Season 19 – Open Discussion + Poll

    Season 19 of The Real Housewives of the OC has started airing on...