ENG vs IND 3rd Test Lord’s Test 2025: भारत की पेस तिकड़ी या अंग्रेजों की पेस बैटरी, क्या दोनों टीमों के 6 तेज गेंदबाज तय करेंगे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लॉर्ड्स टेस्ट का रिजल्ट…? भारत के जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज या इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर? कौन ज्यादा दमदार है, कौन ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में घातक साबित होगा.
ये सवाल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 जुलाई) से तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले तमाम लोगों के जेहन में घूम रहा है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच का रिजल्ट तेज गेंदबाज ही तय करेंगे.
The world’s No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
जसप्रीत बुमराह vs जोफ्रा आर्चर की भिड़ंत इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अहम होने वाली है. आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर जता चुके हैं कि उनमें कितना दम है. मोहम्मद सिराज ने भी एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट झटके थे. ऐसे में भारत की पेस बैटरी बुमराह, आकाश दीप और सिराज के रूप में तय है.
प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर बैठना लगभग तय है, पर एक संभावना यह भी है कि लॉर्ड्स में पेसर को मदद मिलती है, चूंकि एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने कसी गेंदबाजी की थी, ऐसे में उनको मौका मिल सकता है. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में औसत प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी बाहर बैठ सकते हैं. प्रसिद्ध ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 13-1-72-0 के आंकड़े से गेंदबाजी की थी तो दूसरी पारी में उन्होंने 14-2-39-1 कसी गेंदबाजी की.
लेकिन एक और संभावना दिख रही है कुलदीप को लेकर, उनको भी टीम इंडिया में शामिल जा सकता है. कुलदीप यादव इंग्लैंड टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया के साथ गए हैं. अश्विन के संन्यास के बाद माना जा रहा था कि कुलदीप को टीम में रखा जाएगा. लेकिन उनको मौका नहीं मिला, हैरानी की बात यह है कि उनका टेस्ट डेब्यू 2017 में हुआ, लेकिन वो तब से अब तक भारतीय टीम की ओर से 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं, जहां उनके नाम 56 विकेट हैं. कुलदीप की खासियत यह है कि वह कहीं भी और किसी भी पिच पर विकेट लेने का माद्दा रखते हैं.
जोफ्रा ने 2019 में लॉर्ड्स में काटा था गदर…
2019 की एशेज सीरीज में इसी मैदान पर अपने डेब्यू में जोफ्रा आर्चर ने स्टीव स्मिथ को बेहद खतरनाक स्पेल में घायल कर दिया था. लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ी अलग है, वो अब अब 30 साल के हो चुके हैं और उनका इंजर्ड होने का इतिहास रहा है. उनका साथ देने के लिए इंग्लैंड की टीम में किस वोक्स, ब्राइडन कार्स रहेंगे. वहीं जोश टंग को इस टेस्ट के लिए मौका नहीं दिया गया है. जो इस सीरीज में 11 विकेट लेकर सबसे आगे थे.
⏪ Throwing it back to Jofra Archer’s brutal spell against Steve Smith in 2019 😱🔥
📍 Lord’s, London pic.twitter.com/nb6t6c9eIo
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2025
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े…
- जोफ्रा आर्चर अपना 14वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट खेला था. इस दौरान वो देश और विदेश दोनों में मिलाकर 18 टेस्ट सीरीज के 53 मैच मिस कर चुके हैं,
- शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 585 रन बनाए हैं, उनका एवरेज 146.25 है. उन्होंने तीन शतक लगाए हैं, जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 269 रन है. अगर वो ऐसे ही खेलते रहे, तो आने वाले तीन टेस्ट में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्हें सिर्फ 18 रन और चाहिए ताकि वे राहुल द्रविड़ के 2002 में इंग्लैंड में बनाए 602 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में सबसे अधिक है.
- जो रूट को टेस्ट में भारत के खिलाफ 3000 रन पूरे करने के लिए 45 रन की जरूरत है. अगर वो ऐसा करते हैं, तो भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे.
- क्रिस वोक्स ने लॉर्ड्स में अब तक सात टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट लिए हैं, औसतन सिर्फ 12.90 की दर से. इसमें तीन बार 5 विकेट लेना शामिल है. बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 340 रन 42.50 के एवरेज से बनाए है. उनका इकलौता टेस्ट शतक भी यहीं भारत के खिलाफ 2018 में आया था.
- भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, अब तक 19 टेस्ट में सिर्फ 3 जीत मिली है. जबकि इंग्लैंड ने 12 बार जीता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत ने अपनी पिछली तीन में से दो जीत 2014 और 2021 में हाल के वर्षों में पाईं.
- 2021 की जीत में मोहम्मद सिराज ने 8 विकेट लिए थे और केएल राहुल ने शतक लगाकर मैच का रुख पलट दिया था.
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में गेंदबाजों का प्रदर्शन
- जोश टंग: मैच- 2, विकेट: 11, ओवर: 81, रन दिए: 370
- शोएब बशीर: मैच- 2, विकेट: 8, ओवर: 120, रन दिए: 476
- बेन स्टोक्स: मैच- 2, विकेट: 6, ओवर: 61, रन दिए : 213
- ब्रायडन कार्स: मैच-2, विकेट: 6, ओवर: 77, रन दिए: 315
- क्रिस वोक्स: मैच-2, विकेट: 3, ओवर: 82, रन दिए: 290
- जो रूट: मैच- 2, विकेट: 2, ओवर: 17, रन दिए: 106
- आकाश दीप: मैच- 1, विकेट: 10, ओवर: 41.1, रन दिए: 247
- मोहम्मद सिराज: मैच- 2, विकेट: 9, ओवर: 72.3, रन दिए: 300
- प्रसिद्ध कृष्णा: मैच- 2, विकेट: 6, ओवर: 62, रन दिए: 331
- जसप्रीत बुमराह: मैच-1, विकेट: 5, ओवर: 43.4, रन दिए: 140
- शार्दुल ठाकुर: मैच-1, विकेट: 2, ओवर: 16, रन दिए: 89
- रवींद्र जडेजा: मैच: 2, विकेट: 2, ओवर: 79, रन दिए: 282
- वॉशिंगटन सुंदर: मैच: 1, विकेट: 1, ओवर: 20, रन दिए: 101
—- समाप्त —-