पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत वेटनरी कॉलेज कैंपस में शनिवार को एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक की पहचान मयंक के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले मयंक का कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस को शक है कि उसी आपसी विवाद के चलते यह फायरिंग की गई हो सकती है.
कॉलेज कैंपस युवक को मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस के खोखे मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
वहीं अस्पताल में भर्ती मयंक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि झगड़े के बाद से मयंक को धमकियां मिल रही थीं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अब झगड़े में शामिल लड़कों की पहचान करने में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. फिलहाल इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.
—- समाप्त —-