More
    HomeHome'पांडे जी, पांडे जी...' कहकर आवाज लगाई, जैसे ही बाहर आई पत्नी,...

    ‘पांडे जी, पांडे जी…’ कहकर आवाज लगाई, जैसे ही बाहर आई पत्नी, रेत दिया गला! लखनऊ में अफसर के घर AC रिपेयरिंग के बहाने घुसे युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

    Published on

    spot_img


    लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां AC ठीक करने के बहाने अफसर के घर में घुसे दो युवकों ने उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, फिर लूटपाट कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. 

    जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर दो युवक हरीश पांडे के घर एसी ठीक करने के बहाने पहुंचे थे. हरीश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. युवकों ने घर के बाहर ‘पांडे जी, पांडे जी’ कहकर आवाज लगाई. ये सुनकर हरीश की पत्नी शशि पांडे बाहर आ गईं. 

    यह भी पढ़ें: ‘हे भगवान ! ये कैसी परीक्षा ले रहे हो तुम…’ एक के बाद एक तीसरे बच्चे की हादसे में चली गई जान, लखनऊ के विनोद का दर्द

    युवकों ने शशि पांडे से कहा कि उन्हें AC रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. चूंकि, AC में कोई दिक्कत नहीं थी, इसलिए शशि ने उन्हें मना कर दिया और घर में एंट्री नहीं दी. जिसपर दोनों युवक जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगे. 

    इस बीच शशि अपने बेटे से पूछने के लिए मुड़ीं, तभी एक युवक ने दरवाजे पर ही उनका मुंह दबा दिया. वहीं, दूसरे युवक ने उनके दोनों कानों की बालियां खींच लीं. उन्होंने शशि की अंगूठी भी छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर धारदार हथियार से गले पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. आखिर में धक्का देकर सिर दीवार से टकरा दिया. 

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार, बस में बिना टिकट सफर कर रहा था युवक, Made in Italy पिस्टल बरामद

    वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, गंभीर रूप से घायल शशि पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर गाजीपुर थाना पुलिस और आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी विकास राय ने घटना की पुष्टि की है. जांच-पड़ताल जारी है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this