पटना ग्रामीण जिले के रानी तलब थाना क्षेत्र के धना गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, रमाकांत यादव सुबह अपने घर के बाहर स्थित बगीचे में टहल रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगते ही रमाकांत जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. रानी तलब थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस
मृतक रमाकांत यादव इलाके के जाने-माने बालू कारोबारी थे, जिनकी किसी से पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने हत्या के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
—- समाप्त —-