गुजरात में वडोदरा और आनंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के टूटने से मची अफरा-तफरी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार सुबह महीसागर नदी पर बने इस पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे एक पिकअप वाहन नदी में गिर गया. पिकअप के ड्राइवर अनवर शाह ने आजतक से बातचीत में इस भयावह मंजर की आंखोंदेखी सुनाई.
‘अचानक पुल हिलने लगा’
अनवर शाह ने बताया, ‘सुबह हम तीन लोग पिकअप में सफर कर रहे थे. पूल टूटा हुआ था और ट्रैफिक जाम की स्थिति थी. तभी अचानक पुल हिलने लगा. पीछे से जोरदार आवाज आई और जब तक कुछ समझ आता, पुल एकदम से टूटकर टेढ़ा हो गया. हमारी पिकअप आगे नहीं बढ़ पाई.’
अनवर ने बताया कि जैसे ही उन्हें खतरे का अहसास हुआ, वे और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग तेजी से पिकअप से बाहर की ओर कूद गए. गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई.
‘बाइक सवार गाड़ी लेकर नीचे चले गए’
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त आसपास तीन अन्य पिकअप वाहन भी मौजूद थे. अनवर ने कहा, ‘हमने दो बाइक सवारों को भी चेताया और उन्हें रोकने की कोशिश की. एक जोड़ी रुक गई, लेकिन दूसरे बाइक सवार ब्रेक नहीं लगा सके और सीधा पुल से नीचे नदी में गिर गए.’
ड्राइवर ने बताया भयवाह मंजर
ड्राइवर ने आगे बताया कि घटनास्थल पर एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी और एक टैंकर पुल के टूटे हुए हिस्से पर लटक रहा था. पुल के नीचे गिरने से बचा वह टैंकर दृश्य को और भी भयावह बना रहा था.
स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी हैं. हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस पुल की स्थिति पहले से ही जर्जर थी, लेकिन इस ओर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया.
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि कम से कम छह वाहन नदी में गिर गए, जिनमें दो ट्रक, दो वैन भी शामिल हैं. ढहे हुए पुल के किनारे पर डगमगा रहे दो अन्य वाहनों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. कलेक्टर ने बताया कि एक दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोग तैरकर किनारे पहुंचने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई.
—- समाप्त —-