अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, फिलिपींस, इराक, मॉल्डोवा अल्जीरिया, लीबीया और ब्रुनेई पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. यह आदेश आने वाले 1 अगस्त को लागू होगा. इन 6 देशों में टैरिफ लागू करने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी.
किन देशों पर किनती टैरिफ?
- फिलीपींस: 25%
- ब्रुनेई: 25%
- अल्जीरिया: 30%
- मोल्दोवा: 25%
- इराक: 30%
- लीबिया: 30%
ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए ऑफिशियल लेटर में टैरिफ की डीटेल्स साझा की है. टैरिफ की सबसे ज्याद दर 30 फीसदी है, जो इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर लागू की गई है.
—- समाप्त —-