अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की सबसे नजदीकी नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन के बारे में नई जानकारी सामने आई है. नसरीन मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. वह मुंबई में अपने पति नवीन वोहरा के साथ छांगुर बाबा के संपर्क में आई थी. उसने बाबा को बताया था कि उसे मानसिक तौर पर कुछ दिक्कतें हैं और साथ ही प्रेग्नेंसी में भी परेशानी है. कथित तौर पर उसकी तमाम दिक्कतों को छांगुर बाबा ने ठीक कर दिया था. उसी के बाद से वह बाबा की मुरीद हो गई और फिर बाबा के साथ ही रहने लगी.
बताया जा रहा है कि मर्ज जानने के बाद जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने नसरीन को दवाइयां दी थीं. बाबा ने उसे एक अंगूठी भी दी थी. फायदा होने पर नसरीन छांगुर बाबा से काफी प्रभावित हो गई थी. इसके बाद वह कई बार उससे मिलने के लिए गई.
बाद में छांगुर बाबा ने नीतू नवीन वोहरा और उसके पति नवीन वोहरा का धर्मांतरण करवा दिया. नवीन को अपना नाम जमालुद्दीन दिया, जबकि नीतू को नसरीन बना दिया. धर्मांतरण के बाद दोनों बाबा के करीबी और राजदार बन गए. बलरामपुर स्थित कोठी भी नसरीन के ही नाम पर थी.
आलम यह था कि नवीन गाड़ी चलाता था और पीछे की सीट पर नीतू यानी नसरीन और झांगुर बाबा बैठकर पूरा नेटवर्क चलाते थे. छांगुर बाबा और उसका बेटा महबूब भी साथ मिलकर धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहे थे. नसरीन को छांगुर बाबा अपनी पत्नी की तरह रखता था और लगातार धर्मांतरण करवाने में जुटा हुआ था. हालांकि, बीते दिनों यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा, उसके बेटे महबूब, नीतू नवीन वोहरा और नवीन वोहरा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: ‘प्रॉपर्टी जब्त होगी, सख्त एक्शन लिया जाएगा, ऐसी सजा मिलेगी कि…’, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर भड़के CM योगी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा ने मुंबई के वोहरा परिवार को पूरी तरह इस्लाम में धर्मांतरित करा लिया था. 2015 में दुबई में इस परिवार ने इस्लाम कबूल किया था. नवीन वोहरा जमालुद्दीनबन गया, नीतू वोहरा नसरीन बन गई और उसकी नाबालिग बेटी सबीहा बन गई. इसके बाद इस परिवार के नाम पर पुणे और बलरामपुर में कई संपत्तियां खरीदी गईं.
एटीएस की जांच में पता चला कि नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर 8 बैंक खाते खोले गए थे. इनमें 5 करोड़ से ज्यादा की रकम संदिग्ध स्रोतों से आई थी. वहीं, नवीन वोहरा उर्फ जमालुद्दीन के खातों में विदेश से 34 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए. आरोप है कि यह सारा लेन-देन धर्मांतरण से जुड़े कामों में लगाया गया. साथ ही पुणे, उतरौला, लखनऊ और अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी गई. बीते मंगलवार को बलरामपुर वाली कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ.
—- समाप्त —-