फैन्स का पसंदीदा वेब शो ‘स्पेशल ऑप्स 2’ पोस्टपोन हो गया है. जिसके रिलीज का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था, अब उसे थोड़ा और रुकना होगा. जियो हॉटस्टार ने रिलीज डेट को बदल दिया है. केके मेनन ने फैन्स को जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की.
केके मेनन की पोस्ट वायरल
केके मेनन ने फैन्स को बताया कि अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ 11 नहीं, बल्कि 18 जुलाई को रिलीज होगा. इस सीजन के साथ एक बार फिर हिम्मत सिंह की वापसी होगी. इस बार भी हिम्मत सिंह बतौर R&AW ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बार हिम्मत सिंह देश को आतंकवाद नहीं, बल्कि साइबर अटैक से बचाते दिखेंगे.
‘स्पेशल ऑप्स’ सीरीज की पॉपुलैरिटी ‘पंचायत’, ‘फैमिली मैन’ और ‘पाताल लोक’ जितनी ही मानी जाती है. इस वेब शो के हर किरदार ने फैन्स के बीच सस्पेंस घोला है. इसके पहला सीजन में हिम्मत सिंह ने अपनी स्पेशल ऑपरेशन्स टीम के साथ आतंकवाद को खत्म किया था. बाद में मेकर्स हिम्मत सिंह की कहानी यानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ भी लेकर आए. अब सीजन 2 भी आ रहा है जिसमें वो अपने देश को एक बड़े साइबर अटैक से बचाएगा.
केके मेनन ने ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में किरदार निभाने को लेकर अपना एक्स्पीरियंस शेयर किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिम्मत सिंह आप लोगों का टिपिकल हीरो नहीं है. वो एक बोझ को उठाकर चलने वाला इंसान है. इस बार की लड़ाई थोड़ी शांति से भरपूर होगी, लेकिन खतरनाक काफी होगी. हर निर्णय हमें बहुत सोच-समझकर लेना होगा. बतौर एक्टर, बहुत कम ऐसा होता है, जब इस तरह का कोई किरदार किसी को ऑफर होता है. इस तरह के किरदार में आपको सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं देनी होती, बल्कि एक जज्बे को भी जिंदा रखना पड़ता है.
इस बार भी केके मेनन के साथ प्रकाश राज, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, करण टैकर, गौतमी कपूर और परमीत सेठी नजर आने वाले हैं.
—- समाप्त —-