More
    HomeHomeIND vs ENG 3rd Test Lord's: बुमराह IN, प्रस‍िद्ध कृष्णा OUT... लॉर्ड्स...

    IND vs ENG 3rd Test Lord’s: बुमराह IN, प्रस‍िद्ध कृष्णा OUT… लॉर्ड्स में गिल उतारेंगे ये स्ट्रॉन्ग प्लेइंग 11, कुलदीप खेले तो कौन होगा बाहर?

    Published on

    spot_img


    India-England Playing XI 3rd Test Lord’s: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 से रोमांचक पड़ाव पर है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में 10 जुलाई से है. जहां दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

    एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजर 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है. भले ही टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट कुछ बदलाव करने के मूड में है ताकि पांच मैचों की इस सीरीज में आगे भी जीत का सिलसिला बना रहे. लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है.

     एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था. कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद पुष्टि की कि बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे. बुमराह की वापसी का मतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा आने वाले टेस्ट मैच में बाहर बैठेंगे. जो इस सीरीज में ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं, वह टीम से बाहर हो सकते हैं. प्रस‍िद्ध ने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए, लेकिन उनका गेंदबाजी एवरेज 55.16 और इकोनॉमी रेट 5.33 का रहा है. 

    आकाश दीप को मिलेगा मौका 
    बुमराह की गैरमौजूदगी में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. उनके इस प्रदर्शन से यह माना जा रहा है कि उन्हें और मौके दिए जाएंगे. 

    ऑलराउंडर कैटगरी में होगा बदलाव…
    नीतीश कुमार रेड्डी को एजबेस्टन टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया था. जो ना बल्ले से चले ना गेंदबाजी में इस्तेमाल ज्यादा कमाल कर पाए. उनकी जगह कुलदीप यादव (स्पिन) या अर्शदीप सिंह (लेफ्ट-आर्म पेस) को शामिल किया जा सकता है ताकि टीम को गेंदबाजी में वैराइटी की जरूरत है. 

    जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग में अहम भूमिका को देखते हुए, भारत दो ऑलराउंडर के साथ खेल सकता है और एक स्पेशलिस्ट बॉलर को शामिल कर सकता है. 

    मिडिल ऑर्डर में होंगे बदलाव 
    करुण नायर (0, 20, 31, 26 रन) का अब तक इस सीरीज में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. उनकी जगह बी साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. हालांकि यह बदलाव अभी कम संभावित लग रहा है. ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन भी स्क्वॉड में हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम है. 

    लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की संभावित भारतीय प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/नीतीश रेड्डी,  आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

    जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन की वापसी तय… 
    इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 30 साल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है, वहीं गस एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है. आर्चर लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें फरवरी 2021 से कोहनी और पीठ की इंजरी कारण बाहर रहना पड़ा था. वहीं, हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) चोट के कारण दूसरा टेस्ट न खेलने वाले 27 साल के एटकिंसन से भी पेस अटैक को मजबूती देने की उम्मीद है.

     

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Does ‘Law & Order: SVU’ Promo Reveal How Benson Brings Rollins Back to Squad?

    Heading into Law & Order: SVU Season 27, we knew that there would be...

    7 Tips to Avoid Study Burnout

    Tips to Avoid Study Burnout Source link

    ‘Great British Baking Show’: Axed Baker Speaks Out After Shocking Elimination

    The Great British Baking Show‘s 16th season (labeled as Collection 13 on Netflix)...

    More like this

    Does ‘Law & Order: SVU’ Promo Reveal How Benson Brings Rollins Back to Squad?

    Heading into Law & Order: SVU Season 27, we knew that there would be...

    7 Tips to Avoid Study Burnout

    Tips to Avoid Study Burnout Source link