More
    HomeHomeप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, 'नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ मिला

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील सरकार ने अपनी सर्वोच्च सम्मान, ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ से नवाजा है. यह सम्मान ब्राजील की सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने दो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो. यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्राजील के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.

    ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ ब्राजील का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान है, जो आमतौर पर विदेशों के प्रमुख नेताओं और राष्ट्रों के विशिष्ट व्यक्तित्वों को दिया जाता है. यह सम्मान साल 1822 में स्थापित हुआ था और इसके जरिए ब्राजील अपने वैश्विक सहयोगियों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करता है. नरेंद्र मोदी के अलावा कई अन्य वैश्विक नेताओं को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

    प्रेस वार्ता में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे. कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सुपर कंप्यूटर में हमारा सहयोग बढ़ रहा है. यह समावेशी विकास और मानव-केंद्रित नवाचार की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है.

    यह भी पढ़ें: रियो डी जेनेरियो के बाद ब्रासीलिया में पीएम मोदी… जानिए ब्राजील में क्या है आखिरी दिन का कार्यक्रम

    डिजिटल और अंतरिक्ष क्षेत्र में साझेदारी

    उन्होंने कहा कि ब्राज़ील में यूपीआई को अपनाने पर भी दोनों पक्ष मिलकर काम कर रहे हैं. हमें डिजिटल, सार्वजनिक, अवसंरचना और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत का सफल अनुभव ब्राजील के साथ साझा करने में खुशी होगी.

    कृषि और स्वास्थ्य में सहयोग

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र में हमारा सहयोग दशकों पुराना है. अब हम कृषि अनुसंधान और खाद्य प्रसंस्करण पर भी मिलकर काम करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम अपना परस्पर सहयोग बढ़ा रहे हैं. हमने ब्राजील में आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा के विस्तार पर बल दिया.

    जन-जन के बीच संबंध

    उन्होंने कहा, मित्रता और जनसंपर्क हमारे संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. दोनों देशों में खेलों के प्रति गहरी रुचि भी हमें आपस में जोड़ती है. हम चाहते हैं कि बिना वीज़ा काउंटर की लंबी लाइन के भारत और ब्राजील के संबंध रंगीन हों, फुटबॉल की जीत की तरह जोश से भरपूर हों और सांबा की तरह दिलों को जोड़ते जाएं. इसी भावना से, हम दोनों देशों के लोगों को — विशेष रूप से पर्यटकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और व्यापारियों के बीच संपर्क को सुगम बनाने के लिए प्रयास करेंगे.

    वैश्विक मंच पर भारत-ब्राज़ील समन्वय

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वैश्विक स्तर पर भारत और ब्राजील ने सदैव करीबी समन्वय के साथ काम किया है. दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के रूप में हमारा सहयोग न केवल वैश्विक दक्षिण बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक है. हम मानते हैं कि वैश्विक दक्षिण की चिंताओं और प्राथमिकताओं को वैश्विक मंचों पर रखना हमारा नैतिक दायित्व है.

    यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना, ब्राजील, जापान, नीदरलैंड भी करते हैं यूरेनियम एनरिचमेंट लेकिन ईरान का ही क्यों विवादों में?

    स्थिरता, संतुलन और आतंकवाद विरोधी नीति

    उन्होंने कहा, आज जब विश्व तनाव और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, मेरे मित्र ने बड़े विस्तार से बताया है — मैं इसको दोहरा नहीं रहा हूं. भारत-ब्राजील की साझेदारी, स्थिरता और संतुलन का एक अहम स्तंभ है. हम एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है. हमारा स्पष्ट मत है कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है. हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, PayPal से हुई पेमेंट, FATF का खुलासा

    दुनिया में टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क...

    Regé-Jean Page Returns to the World of TV Romance — But Not For ‘Bridgerton’

    The wait is over, Bridgerton fans. Regé-Jean Page is finally returning to romance. On...

    Annahstasia Details European Tour, Shares Video for “Be Kind”

    Annahstasia has shared a music video for “Be Kind,” the opening track of...

    UK, France must end dependency on US and China, says Macron

    French President Emmanuel Macron said on Tuesday Britain and France must work together...

    More like this

    पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, PayPal से हुई पेमेंट, FATF का खुलासा

    दुनिया में टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क...

    Regé-Jean Page Returns to the World of TV Romance — But Not For ‘Bridgerton’

    The wait is over, Bridgerton fans. Regé-Jean Page is finally returning to romance. On...

    Annahstasia Details European Tour, Shares Video for “Be Kind”

    Annahstasia has shared a music video for “Be Kind,” the opening track of...