More
    HomeHomeऊंची दीवार, कमरे में कलावा, कांटेदार तारों में करंट और... छांगुर बाबा...

    ऊंची दीवार, कमरे में कलावा, कांटेदार तारों में करंट और… छांगुर बाबा की जिस ‘सफेद कोठी’ को नेस्तनाबूद किया गया उसमें क्या-क्या मिला

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में घिरे छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी में जब आजतक की टीम पहुंची, तो अंदर का नजारा हैरान करने वाला था. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बाबा की कोठी में 2 बीएचके फ्लैट की तरह लग्ज़री कमरे बनाए गए थे, जिनमें आलीशान बेड, बड़े हॉल, और सभी घरेलू सुविधाएं मौजूद थीं. हर कमरे में किचन तक की सुविधा मौजूद थी, जिससे यह साफ है कि वहां लंबा समय बिताने की तैयारी रहती थी.

    कोठी के अंदर से कलावा मिला
    आजतक की टीम को कोठी के एक कमरे से हाथ में बांधा जाने वाला ‘कलावा’ और उर्दू में लिखी हुई धार्मिक किताबें भी मिलीं. इससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण कराने के दौरान पीड़ितों को हिन्दू प्रतीकों जैसे कलावा का इस्तेमाल कर भ्रमित करता था, ताकि लड़कियों और उनके परिवारों को गुमराह किया जा सके. फिलहाल अब धर्मांतरण केस की जांच ED करेगी. ED ने यूपी पुलिस से FIR की कॉपी ले ली है.

    तार में बिजली का करंट दौड़ाया जाता था
    सुरक्षा के नाम पर बाबा ने कोठी के चारों ओर 15 से 20 फीट ऊंची दीवारें बनवा रखी थीं, जिन पर कांटेदार तार लगाए गए थे. यही नहीं, इन तारों में बिजली का करंट भी दौड़ाया जाता था, जिससे कोई भी व्यक्ति इन दीवारों को पार न कर सके. आसपास के लोग बताते हैं कि उस कोठी के पास जाने से भी लोग कतराते थे, क्योंकि सुरक्षा का यह इंतजाम किसी किले जैसा था.

    जमालुद्दीन की यह कोठी अब प्रशासन की निगरानी में है और पूरे परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस आलीशान कोठी का इस्तेमाल धर्मांतरण के बड़े रैकेट को अंजाम देने के लिए किया जाता था, जिसमें लड़कियों को बहला-फुसलाकर लंबे समय तक वहां रखा जाता था.

    बुलडोजर की कार्रवाई की गई
    गौरतलब है कि छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह कोठी बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से बनाई गई थी. यही वह कोठी थी, जहां छांगुर बाबा अपने सहयोगियों के साथ रहता था और यहीं से पूरे धर्मांतरण रैकेट को संचालित करता था. इस मकान को उसके काले कारोबार का मुख्य अड्डा माना जा रहा है, जहां से कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था.

    प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. छांगुर बाबा अपने सहयोगियों नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रह रहा था.

    आलीशान कोठी में 40 कमरे, दुबई से मंगाए सामान इस्तेमाल करता था
    40 कमरों वाली आलीशान कोठी पर छांगुर बाबा ने तीन करोड़ रूपए पानी की तरह बहाये थे. यही नहीं छांगुर बाबा सिर्फ विदेशी सामान का इस्तेमाल करता था, जो खास तौर पर दुबई से मंगवाए जाते थे, स्थानीय लोग बताते हैं कि छांगुर बाबा का एक पैर इस कोठी में था और दूसरा पैर विदेश में. मतलब जमालुद्दीन चंद दिन इसी कोठी में रहता और फिर विदेश चलता जाता था. बुलडोजर एक्शन के दौरान पता चला कि छांगुर बाबा ने कोठी के अंदर एक सीक्रेट रूम बना रखा था, वही सीक्रेट रूम जहां पर धर्मांतरण की शिकार बनी लड़कियों को रखा जाता था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    7 SUVs to consider under Rs 15 lakhs 

    SUVs to consider under Rs lakhs Source link

    I believe in Jassi Bhai and myself: Siraj says he missed Bumrah during Oval win

    Mohammed Siraj claimed that he always believes in himself and Jasprit Bumrah always...

    More like this

    7 SUVs to consider under Rs 15 lakhs 

    SUVs to consider under Rs lakhs Source link

    I believe in Jassi Bhai and myself: Siraj says he missed Bumrah during Oval win

    Mohammed Siraj claimed that he always believes in himself and Jasprit Bumrah always...