राजधानी लखनऊ में दूध में थूककर बेचने वाले पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित विनय खंड इलाके में दूधवाले की शर्मनाक हरकत सामने आई थी. यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें आरोपी दूध में थूकते हुए नजर आ रहा है. पप्पू उर्फ शरीफ दूध को थूककर घर-घर सप्लाई कर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी फैल गई. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गोमती नगर पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
भगवान को चढ़ाते थे दूध
दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी मंदिर में भगवान को चढ़ाने और कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए करते थे. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूध में थूक मिलाकर दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है. लव शुक्ला ने इस कृत्य को धार्मिक आस्था के साथ सीधी खिलवाड़ बताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे.
खुद को पप्पू बता बेचता था दूध
शुरुआत में खुद को पप्पू बताकर शरीफ लोगों को दूध देता रहा, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में दूध में थूक मिलाते हुए पकड़ा गया तो लव शुक्ला के परिवार ने इसकी शिकायत गोमती नगर थाने में दर्ज कराई. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी जानबूझकर अपनी असली पहचान छिपाकर मोहल्ले में दूध बांटता था. इस मामले को लेकर लोगों ने ‘थूक जिहाद’ का आरोप भी लगाया है.
लव शुक्ला ने प्रशासन से इस कृत्य को धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोपी पर रासुका (NSA) लगाने की भी मांग की है, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके.
—- समाप्त —-