आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के उस बयान पर भड़क गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके देश को विश्वास बहाली के उपाय के रूप में हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत प्रत्यर्पित करने पर कोई आपत्ति नहीं है. बिलावल की यह टिप्पणी हाफिज सईद के बेटे तल्हा को पसंद नहीं आई. उसने कहा कि बिलावल भुट्टो की इन टिप्पणियों से विश्व स्तर पर पाकिस्तान का अपमान हुआ है.
अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने कहा था कि पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि नई दिल्ली इस प्रक्रिया में सहयोग करने की इच्छा दिखाए. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ व्यापक वार्ता के एक हिस्से के रूप में, जहां आतंकवाद उन मुद्दों में से एक है जिन पर हम चर्चा करते हैं, मुझे यकीन है कि पाकिस्तान इनमें से किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा.’
यह भी पढ़ें: ‘1971 का लिया बदला, शेख हसीना को सत्ता से हटाया’, बांग्लादेश को लेकर आतंकी हाफिज सईद के संगठन का बड़ा दावा
नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (Nacta) के अनुसार, पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों को प्रतिबंधित किया है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद वर्तमान में टेरर फंडिंग के लिए 33 साल की सजा काट रहा है, जबकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर को Nacta द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि, हाफिज सईद और मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, ये आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं और पाकिस्तानी सेना व खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से अपने संगठन संचालित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं, भारत सबूत दे तो अरेस्ट करने को तैयार हैं’, जैश के सरगना को लेकर बोले बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ चलाए गए मामले पाकिस्तान से संबंधित थे, जैसे कि टेरर फंडिंग से जुड़े मामले. उन्होंने जोर देकर कहा कि हाफिज सईद और मसूद अजहर पर सीमा पार आतंकवाद के लिए मुकदमा चलाना मुश्किल था, क्योंकि उन्होंने दावा किया कि भारत की ओर से सहयोग नहीं किया गया. बिलावल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कहा, ‘बिलावल भुट्टो को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. मेरे पिता हाफिज पर बिलावल द्वारा दिए गए बयान से दुनिया में पाकिस्तान की बदनामी हुई है. बिलावल भुट्टो मेरे पिता को दुश्मन देश भारत को सौंपने की बात करते हैं, हम और हमारा समुदाय इसका विरोध करता है.’
—- समाप्त —-