More
    HomeHomeतेज गेंदबाज आकाश दीप हुए भावुक, कैंसर से जूझ रही बहन को...

    तेज गेंदबाज आकाश दीप हुए भावुक, कैंसर से जूझ रही बहन को समर्पित की जीत, VIDEO

    Published on

    spot_img


    इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 336 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत मिली. भारत की जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप की अहम भूमिका रही. आकाश ने  इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए. जबकि दूसरी इनिंग्स में उन्हें छह विकेट हासिल हुआ. यानी मैच में आकाश दीप ने 10 विकेट चटकाए, जो उनके लिए एक खास उपलब्धि रही.

    आकाश दीप ने बहन को समर्पित की ये जीत

    टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश दीप भावुक नजर आए. उन्होंने ये जीत अपनी बहन को समर्पित किया, जो पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही हैं. आकाश दीप ने कहा कि मैच के दौरान जब भी वो गेंद पकड़ते थे, तो उन्हें अपनी बहन का चेहरा जेहन में आता था. आकाश ने ये बताया कि उनकी बहन की हालत फिलहाल स्थिर है.

    आकाश दीप ने चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा, ‘ये बात मैंने किसी को बताई नहीं थी. मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. अब उसकी हालत स्थिर है और वह ठीक है. जिस दौर से वो गुजर रही है, मुझे लगता है कि वह मेरा प्रदर्शन देखकर सबसे ज्यादा खुश होगी. मै जब भी बॉ़ल पकड़ रहा था, तो उसका चेहरा सामने आ रहा था. मैं यह मैच उसे समर्पित करना चाहता हूं, मैं उसके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं. हम सब तुम्हारे साथ हैं.’

    देखा जाए तो आकाश दीप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले चेतन शर्मा ही ऐसा कर पाए थे. चेतन शर्मा ने साल 1986 में एजबेस्टन के ही मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की थी. अब इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड आकाश दीप के नाम हो चुका है.

    इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज के बेस्ट आंकड़े (टेस्ट मैच)
    10/187 आकाश दीप, बर्मिंघम 2025
    10/188 चेतन शर्मा, बर्मिंघम 1986
    9/110 जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट ब्रिज 2021
    9/134 जहीर खान, ट्रेंट ब्रिज 2007

    विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
    336 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2025
    318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड 2019
    304 बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
    295 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2024
    279 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1986

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Nasa astronaut Butch Willmore, stuck with Sunita Williams in space, retires

    After an illustrious 25-year career at Nasa, veteran astronaut and test pilot Butch...

    How climate change and urbanisation are fuelling deadly lightning strikes in India

    Once a rare occurrence, lightning has now become a frequent and deadly hazard...

    ‘The Fin’ Takes Us to a Dystopian Post-War, Eco-Devastated Korea With a Wall to Keep Out Mutants

    South Korean writer, director, and cinematographer Syeyoung Park may only be 28 years...

    More like this