इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इसी क्रम में इजरायली सेना (IDF) ने हमास के नौसेना बल के कमांडर रमज़ी रमज़ान अब्द अली सालेह को मार गिराया है. ये कार्रवाई गाज़ा सिटी में की गई, जहां IDF ने हमास के लड़ाकों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया.
इज़रायली सेना के अनुसार सालेह हमास के भीतर एक अहम रणनीतिक व्यक्ति था और हाल के हफ्तों में वह गाज़ा में तैनात इज़रायली सैनिकों के खिलाफ समुद्री हमलों की योजना और उन्हें अंजाम देने में शामिल था.
IDF ने इस हमले में हमास के दो और लड़ाकों के मारे जाने की भी पुष्टि की है. इनमें हिशाम अयमान अतिया मंसूर शामिल है, जो हमास की मोर्टार शेल यूनिट का डिप्टी हेड बताया गया है. वहीं, नसीम मोहम्मद सुलेमान अबू सब्हा भी इस हमले में मारा गया है, जो हमास की उसी मोर्टार यूनिट से जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- युद्ध की अनिश्चितता, बमों के धमाके…PHOTOS में देखें- गाजा में खून से सने बचपन की लहूलुहान कहानियां
इज़रायली सेना ने इस कार्रवाई को गाज़ा में सक्रिय आतंकवादियों की क्षमताओं को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. इस ऑपरेशन का मकसद हमास के सैन्य ढांचे को तोड़ना और इज़रायली सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
गाजा सिटी के कैफे पर हमला
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक IDF ने पुष्टि की कि ये हमला गाजा सिटी के एक कैफे पर किया गया था, जिसमें हमास से जुड़े स्थानीय अधिकारियों के अनुसार 24 लोगों की मौत हुई थी. सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में हमास के कई अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं.
हमले के वक्त मीटिंग कर रहा था सालेह
इजरायली सेना के अनुसार, सालेह हमास की समुद्री हमलावर क्षमताओं का प्रमुख चेहरा था और हाल के दिनों में इजरायली सैनिकों के खिलाफ समुद्री हमलों की योजना बना रहा था. उसे गाजा सिटी की एक बिल्डिंग में निशाना बनाया गया, जहां वह अन्य हमास लड़ाकों के साथ बैठक कर रहा था. यह सटीक हमला इज़राइली वायुसेना के एक लड़ाकू विमान द्वारा किया गया था, जिसे नौसेना, सैन्य खुफिया निदेशालय और शिन बेट से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया. इजरायली सेना ने यह भी कहा कि नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए कई सावधानियां बरती गईं, जिनमें सटीक हथियारों का उपयोग, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी भी शामिल थी.
—- समाप्त —-