भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 यानी एक साल के लिए टल गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 5 जुलाई (शनिवार) को इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बीसीसीआई ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है.
भारतीय टीम को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था. बांग्लादेश दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलने थे. ये मुकाबले भारत और बांग्लादेश के बीच 17 से 31 अगस्त के दौरान होने थे.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘दोनों क्रिकेट बोर्डों ने यह फैसला आपसी चर्चा के बाद लिया है. इसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और शेड्यूल से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वह 2026 में भारत की मेजबानी को लेकर उत्सुक है. यह बहुप्रतीक्षित सीरीज निश्चित रूप से भविष्य में रोमांचक मुकाबले लेकर आएगी. सीरीज की नई तारीखें बाद में आधिकारिक रूप से घोषित की जाएंगी.’
कोहली-रोहित को खेलते देखने का इंतजार बढ़ा
बांग्लादेश दौरा टलने से अब क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी का इंतजार और बढ़ गया है. टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे मैच भी खेलने थे, जहां ये दोनों दिग्गज खेलते हुए दिख सकते थे. बता दें कि कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में वो सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. कोहली और रोहित को खेलते देखने के लिए भारतीय फैन्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज का इंतजार करना होगा.
भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ता तनावपूर्ण
वैसे भी भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया समय में रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, जिसका असर शायद इस सीरीज पर भी देखने को मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत सरकार ने बीसीसीआई को सलाह दी थी कि भारतीय टीम को वो बांग्लादेश दौरे पर नहीं भेजे. हालांकि बीसीसीआई ने दौरा स्थगित करने के पीछे अन्य वजहें बताई हैं.
—- समाप्त —-