बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर पार्टी की 28वीं वर्षगांठ भी मनाई गई. साल 1997 में जनता दल से अलग होकर लालू प्रसाद ने आरजेडी की नींव रखी थी.
78 साल के लालू यादव फिर बने आरजेडी अध्यक्ष
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 78 साल के लालू यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसके जरिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं अंतिम फैसला तेजस्वी के साथ विचार-विमर्श के बाद करूंगा.’
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि तेजस्वी यादव को जिताने में कोई कसर न छोड़ें. उन्होंने कहा, ‘मैंने जिम्मेदारी तेजस्वी को सौंप दी है, आप सभी का फर्ज है कि पूरी ताकत लगाकर उसे जीत दिलाएं.’
लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी की सक्रियता और मेहनत से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी लगातार दौरे कर रहे हैं, मुझे कई बार उसके कार्यक्रमों की जानकारी तब मिलती है जब वह लौट आता है.’ उन्होंने पत्नी राबड़ी देवी का भी आभार जताया और कहा कि जब चारा घोटाले में मुझे मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, तब राबड़ी ने हिम्मत से काम लिया और पार्टी और सरकार को संभाला.
लालू ने अपने खराब स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘अब मैं ज़्यादा सक्रिय नहीं रह पाता, लेकिन पार्टी के लिए जो बन सकेगा, करूंगा. मेरे लिए कार्यकर्ताओं की सेवा सबसे ऊपर है.’ बैठक में केरल से एम.वी. श्रेयम्स कुमार सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. लालू यादव ने बिहार के बाहर के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो भी आगामी चुनाव में पार्टी को मज़बूती देने में योगदान दें. राजद अब पूरी तैयारी के साथ 2025 के विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रहा है, जहां तेजस्वी को मुख्य चेहरा बनाकर पार्टी मैदान में उतरने जा रही है.
—- समाप्त —-