राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही घर से चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. चारों मृतक एक ही कमरे में पाए गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, चारों मृतक पुरुष हैं. इनमें दो भाई शामिल हैं. ये सभी AC मैकेनिक का काम करते थे. पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया, जहां चारों शव मिले.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है. कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी और मौत का कारण पता चल सकेगा. तब तक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
(खबर अपडेट की जा रही है)
—- समाप्त —-