More
    HomeHomeENG vs IND 2nd Test: व‍िराट कोहली के '269 नंबर' की याद...

    ENG vs IND 2nd Test: व‍िराट कोहली के ‘269 नंबर’ की याद द‍िला गए शुभमन ग‍िल, 148 साल के क्रिकेट इत‍िहास में दूसरी बार र‍िपीट हुआ ये संयोग

    Published on

    spot_img


    Shubman Gill Kohli coincidence: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 269 रन बनाए. अब इस आंकड़े का एक कमाल का ‘विराट कोहली’ कनेक्शन भी सामने आया है.  

    दरअसल, जब विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, तब उन्हें जो टेस्ट कैप मिली थी उसका नंबर भी 269 था. मतलब क‍िंंग कोहली भारत के 269वें टेस्ट ख‍िलाड़ी बने थे.  

    अब शुभमन गिल ने ठीक उतने ही 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. क्या इसे संयोग कहा जाए या किस्मत का खेल? लेकिन इतना तो तय है कि गिल-कोहली के बीच ये 269 वाला रिश्ता क्रिकेट फैन्स को लंबे समय तक याद रहेगा. 

    एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेदों का सामना किया और 69.51 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए. 509 म‍िनट का पारी में शुभमन गिल ने 30 चौके और 3 छक्के भी जड़े.

    खास बात यह भी रही कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट के दौरान भी उन्होंने शतक जड़ा था. वो अब तक 3 पार‍ियों में 424 रन 141.33 के एवरेज से बना चुके हैं. 

    वैसे गिल का 269 रन अब भारत के किसी भी कप्तान द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, ज‍िन्होंने 254* रन साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पुणे में 2019 में बनाए थे. वहीं पहले दो कप्तानी टेस्ट में शतक लगाने वाले वो सातवें बल्लेबाज हैं. गिल से पहले भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली यह कर चुके हैं. 

    148 साल बाद बना ये महासंयोग…
    वहीं शुभमन गिल के नाम एक और संयोग दर्ज हुआ. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के 148 साल और 2591 मैचों के लंबे इतिहास में 269 रन का स्कोर सिर्फ दो बार बना है. पहली बार ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस ने किया था, जब उन्होंने 11 दिसंबर 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ होबार्ट में नाबाद 269 रन बनाए थे. अब इतने सालों बाद, शुभमन गिल ने भी 269 रन बनाकर इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

    2011 में हुआ था कोहली का टेस्ट डेब्यू
    व‍िराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान क‍िया था. उनका टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. तब वो भारत के टेस्ट क्रिकेट में 269 नंबर के ख‍िलाड़ी बने थे. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. कोहली वनडे क्रिकेट में अब भी खेलते हुए नजर आएंगे. 

    वहीं किंग कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू सबसे पहले वनडे में श्रीलंका के ख‍िलाफ डांबुला में 2008 में हुआ था. कोहली ने उस मैच में ओपन‍िंग की थी और 12 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली का टी20 डेब्यू 2010 में ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में हुआ था. जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी. 

    विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट कर‍ियर 
    * 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 
    * 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट 
    * 1027 चौके, 30 छक्के 

    विराट कोहली का वनडे क्रिकेट कर‍ियर 
    *302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज 
    *51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट 
    *1325 चौके, 152 छक्के 

    विराट कोहली का टी20 क्रिकेट कर‍ियर 
    *125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 
    *1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट 
    * 369 चौके, 124 छक्के 

    इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

    एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    ‘The Pitt’ Star Noah Wyle Has Surprising Reaction to Hollywood Walk of Fame Nomination (VIDEO)

    The Pitt star Noah Wyle was recently nominated for his own star on...

    CUET UG 2025 Result Out: 10 Things You Need To Know

    CUET UG Result Out Things You Need To...

    Netflix Is Shark-Attacking Discovery and Nat Geo This Summer

    Netflix, the great white shark of streaming, is wading into Discovery’s and Nat...

    More like this

    ‘The Pitt’ Star Noah Wyle Has Surprising Reaction to Hollywood Walk of Fame Nomination (VIDEO)

    The Pitt star Noah Wyle was recently nominated for his own star on...

    CUET UG 2025 Result Out: 10 Things You Need To Know

    CUET UG Result Out Things You Need To...