बॉलीवुड की दो अलग जेनरेशन (अमिताभ-गोविंदा) से, दो बेहतरीन एक्शन स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को साथ लेकर आई एक फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी चर्चा मे रही थी. 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. जिस वजह से मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है.
पहली वाली फिल्म ही अच्छी थी- वाशु
एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने के पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि गोविंदा-अमिताभ वाली पहली फिल्म बहुत अच्छी थी. दूसरी वाली ठीक नहीं थी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म का टाइटल ही नहीं समझा. हम बार-बार कहते रहे कि ये कॉमेडी फिल्म है, आप एक्शन जोड़ सकते हैं, लेकिन कम से कम इसे एक्शन-कॉमेडी तो बनाइए.
मैंने सबसे बड़ी गलती की- वाशु
वाशु ने कहा, ‘मैंने अली अब्बास जफर के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां पार्ट-2′ बनाकर सबसे बड़ी गलती की. यह मेरा एक बहुत ही अच्छा ब्रांड था, लोग सिर्फ टाइटल की वजह से सिनेमाघरों में आना चाहते थे. जब मैं इसे फिर से बनाऊंगा, तो मैं रूमी जाफरी जी से कहानी लिखवाऊंगा और अगर डेविड धवन जी इसे डायरेक्ट नहीं करते हैं, तो मैं उनसे इसे मेरे साथ प्रोड्यूस करने के लिए कहूंगा, क्योंकि कॉमेडी के मामले में उनका दिमाग बहुत तेज चलता है.’
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी फिल्म
बता दें कि 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 65.96 करोड़ रुपये ही कमा पाई. जबकि दुनिया भर में 111.49 करोड़ रुपये की कमाई कर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म एक्शन-कॉमेडी के बजाय यह साइंस-फिक्शन एक्शन थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी थे.
वहीं 1998 में आई कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल किए थे, साथ ही इसमें रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर और परेश रावल भी थे. करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से क्लैश होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी.
—- समाप्त —-