तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते हैदराबाद के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल का कहना है कि उन्हें कमजोरी महसूस होने के कारण भर्ती कराया गया है.
अस्पताल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, केसीआर को कमजोरी महसूस होने के बाद अस्पताल में लाया गया था. शुरुआती जांच में उनके ब्लड में शुगर और सोडियम लेवल के कम होने का पता चला है, जबकि अन्य जांच सामान्य हैं.
अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि केसीआर को डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है और डायबिटीज को कंट्रोल करने और सोडियम के लेवल को बढ़ाने के लिए दवाएं शुरू कर दी हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
सीएम रेवंत रेड्डी ने ली जानकारी
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल के अधिकारियों से बात की और उन्होंने केसीआर के लिए बेहतर सुविधा करने को कहा.
उन्होंने बीआरएस अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही अच्छे स्वास्थ्य के साथ सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे.
—- समाप्त —-