More
    HomeHomeखून से लथपथ चेहरा-हाथ में नुकीला हथियार, गलवान की लड़ाई पर्दे पर...

    खून से लथपथ चेहरा-हाथ में नुकीला हथियार, गलवान की लड़ाई पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार सलमान, अनाउंस की नई फिल्म

    Published on

    spot_img


    सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. ‘सिकंदर’ के बाद, बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेट कर दी है. उनकी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें सलमान का लुक सामने आया. ये फिल्म अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं. 

    सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’

    इस साल सलमान ‘सिकंदर’ फिल्म लेकर आए जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ये फिल्म उनके करियर की भी सबसे बड़ी फ्लॉप थी. सलमान को इस फिल्म से काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. जिसके बाद खबर थी कि उन्होंने करियर से संबंधित कुछ कड़े फैसले लिए. ऐसा सुनने में आया कि सुपरस्टार अब अपूर्व लाखिया संग गलवान वैली पर फिल्म बनाएंगे. पिछले काफी समय से इससे जुड़ी अपडेट्स भी सामने आईं. 

     

    हाल ही में सलमान ने एक पोस्ट शेयर भी किया जिसमें वो अपनी फिल्म का पोस्टर टीज करते नजर आए. अब फाइनली वो इसे ऑफिशियली सभी के सामने प्रेजेंट कर चुके हैं. इस अनाउंसमेंट टीजर में उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ नजर आता है. सलमान के हाथ में एक हथियार भी है जिससे वो दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं. उनकी आंखों में एक किस्म की आग नजर आई जिसने उनके लुक को और भी बेहतरीन बनाया. फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी शामिल हैं.

    क्या है सलमान खान की फिल्म की कहानी?

    सलमान ने अभी फिल्म का सिर्फ पोस्टर शेयर किया है जिसने फैंस के बीच में एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. ये पहला मौका है जब वो और अपूर्व लाखिया साथ एक फिल्म में काम करेंगे. सलमान की फिल्म गलवान घाटी में लड़ी गई उस लड़ाई की कहानी है जिसमें भारत ने बिना गोलियों का इस्तेमाल करके कई चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा था. गलवान घाटी की लड़ाई 15 जून 2020 के दिन भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख में गलवान नदी घाटी पर लड़ी गई थी. 

    ये झड़प तब शुरू हुई जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को एक गश्ती बिंदु से हटने के लिए कहा, जो कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे थे. दोनों सेनाओं के बीच इस दौरान खूब हाथापाई हुई जिसमें लाठियों, पत्थरों और नुकीली चीजों का इस्तेमाल हुआ. इस लड़ाई में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे. बताया जाता है कि इस झड़प में चीन के 43 सैनिक मारे गए थे.

    सलमान-अपूर्व लाखिया का होगा कमबैक? 

    सलमान खान पिछले कई सालों से एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में लगे हुए हैं. सुपरस्टार की आखिरी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ थी जो साल 2017 में आई थी. इतने समय में सलमान ने कईं फिल्मों से दमदार कमबैक करने की कोशिश की, मगर उन्हें सक्सेस हासिल नहीं हुई. 

    वहीं अपूर्व लाखिया का भी फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उनकी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. सलमान ने अपूर्व लाखिया संग अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट करके सभी को हैरान कर दिया है. अब देखना होगा कि क्या ‘बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान और अपूर्व का बॉक्स ऑफिस कमबैक हो पाएगा या नहीं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Huge explosion at Rome petrol station injures 45 – Times of India

    ROME: A huge explosion at a petrol station in an eastern...

    US president uses term viewed as anti-semitic slur – Times of India

    President Trump used an anti-Semitic slur during a rally in Iowa...

    May be in Afghanistan: Bilawal Bhutto says Pak doesn’t know where Masood Azhar is

    In an interview with Al Jazeera, Pakistan People's Party (PPP) leader Bilawal Bhutto...

    More like this

    Huge explosion at Rome petrol station injures 45 – Times of India

    ROME: A huge explosion at a petrol station in an eastern...

    US president uses term viewed as anti-semitic slur – Times of India

    President Trump used an anti-Semitic slur during a rally in Iowa...