More
    HomeHomeअमेरिका: 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल बना कानून, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में...

    अमेरिका: ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल बना कानून, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पिकनिक के दौरान विधेयक पर किए साइन

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक पिकनिक के दौरान टैक्स राहत और सरकारी खर्च में कटौती से संबंधित विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके साथ ही अब ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल कानून बन गया है. इस ऐतिहासिक कदम को ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. इस विधेयक को एक दिन पहले रिपब्लिकन-नियंत्रित हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 218-214 वोटों से पारित किया था. ट्रंप का दावा है कि ये कानून अमेरिका की अर्थव्यवस्था को गति देने और करदाताओं को राहत प्रदान करेगा.

    249वें अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस के लॉन में आयोजित इस पिकनिक समारोह में सांसदों, प्रशासन के अधिकारियों और आमंत्रित मेहमानों की उपस्थिति में ट्रंप ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘ये विधेयक अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए एक नई शुरुआत है. हम करों को कम कर रहे हैं और अनावश्यक खर्चों में कटौती कर रहे हैं ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत हो.’

    मैंने कभी लोगों को इतना खुश नहीं देखा: ट्रंप

    इस मौके पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कभी देश में लोगों को इतना खुश नहीं देखा. क्योंकि  कई अलग-अलग वर्गों के लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिनमें सेना, आम नागरिक और विभिन्न प्रकार की नौकरियों से जुड़े लोग शामिल हैं.’

    ट्रंप ने आगे बोलते हुए हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट मेजोरिटी लीडर जॉन थ्यून का आभार जताया, जिनके नेतृत्व में ये बिल अमेरिका के दोनों सदनों से पारित हुआ है. 

    ट्रंप ने ये भी कहा कि आपको मिला है- सबसे बड़ी टैक्स कटौती, सबसे बड़ी खर्च कटौती और अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा निवेश.

    ट्रंप सहयोगियों की बड़ी जीत

    ट्रंप और उनके रिपब्लिकन सहयोगियों के लिए ये विधेयक एक बड़ी जीत मानी जा रही है. उनका कहना है कि इससे अमेरिकी आर्थिक विकास को बल मिलेगा. हालांकि, गैर-राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि ये क़ानून राष्ट्र के 36.2 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में 3 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा कर सकता है.

    हालांकि, ट्रंप की पार्टी के कुछ सांसदों ने विधेयक की लागत और स्वास्थ्य सेवाओं पर इसके असर को लेकर चिंता जताई, लेकिन 220 रिपब्लिकन में से केवल दो सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया, जबकि सभी 212 डेमोक्रेट्स ने इसका विरोध किया.

    वहीं, हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने इस कानून का विरोध करते हुए रिकॉर्ड 8 घंटे 46 मिनट लंबा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ये कानून समृद्ध वर्ग के लिए तोहफा है और इससे गरीब अमेरिकी नागरिकों की स्वास्थ्य बीमा और खाद्य सहायता सेवाएं छिन जाएंगी. यह विधेयक आने वाले वक्त में अमेरिकी राजनीति और नीतियों को गहराई से प्रभावित कर सकता है.

    ‘क्या है वन बिग ब्यूटीफुल कानून’

    वन बिग ब्यूटीफुल कानानू में टैक्स कटौती, सेना का बजट, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़े हुए खर्च, साथ ही स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में कटौती जैसे प्रमुख प्रावधान शामिल हैं. ये कानून अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाने से भी जुड़ा है. हालांकि, कानून से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि ये कदम मिडिल क्लास को राहत देंगे, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देंगे और आर्थिक विकास को गति देंगे. जबकि अन्य विपक्षी का मानना है कि इस खर्च का असर देश के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर पड़ने की संभावनाएं हैं. इसी वजह से उद्योगपति एलॉन मस्क समेत एक बड़ा वर्ग इस कानून के खिलाफ है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Will meekly bow to Trump tariff deadline: Rahul Gandhi jabs PM over trade deal

    Will meekly bow to Trump tariff deadline Rahul Gandhi jabs...

    Young Noble, Member of Tupac Shakur’s Outlawz Rap Group, Dies at 47

    Young Noble, a member of Tupac Shakur’s rap group the Outlawz, has died....

    CD Projekt Red Announces ‘Cyberpunk: Edgerunners 2’ at Anime Expo

    CD Projekt Red is returning to the Cyberpunk: Edgerunners universe with a new...

    फिटनेस के लिए सान्या मल्होत्रा करती हैं हर दिन अलग-अलग वर्कआउट, आप भी रह सकते हैं फॉलो

    सान्या सोमवार को पैरों की एक्सरसाइज करती हैं. इसके लिए वो स्क्वैट्स, लंजिस,...

    More like this

    Will meekly bow to Trump tariff deadline: Rahul Gandhi jabs PM over trade deal

    Will meekly bow to Trump tariff deadline Rahul Gandhi jabs...

    Young Noble, Member of Tupac Shakur’s Outlawz Rap Group, Dies at 47

    Young Noble, a member of Tupac Shakur’s rap group the Outlawz, has died....

    CD Projekt Red Announces ‘Cyberpunk: Edgerunners 2’ at Anime Expo

    CD Projekt Red is returning to the Cyberpunk: Edgerunners universe with a new...