India vs England 2nd Test, Day 2 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज (3 जुलाई) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया है. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रन बनाए.
भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरी है. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन (2 जुलाई) भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा था. शुभमन ने 11 चौके की मदद से 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा. शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी. यानी वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (25 रन), करुण नायर (31 रन), केएल राहुल (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.
दूसरे दिन के खेल में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की. जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे. शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा टच किया. जडेजा अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जोश टंग की शॉर्ट पिच गेंद पर वो चलते बने. जडेजा ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 137 गेंदों पर 89 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त, गावस्कर-अजहरुद्दीन भी पीछे छूटे
रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. शुभमन ने इस दौरान 311 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. शुभमन के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक रहा. साथ ही इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का भी ये पहला दोहरा शतक रहा. शुभमन और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप हुई. सुंदर 42 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर बोल्ड हुए.
शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के की मदद से 269 रन बनाए. शुभमन ने 387 गेंदों का सामना किया और उनका विकेट जोश टंग ने लिया. आकाश दीप (6 रन) और मोहम्मद सिराज (8) आउट होने वाले आखिरी 2 बल्लेबाज रहे. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.
भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (587/10, 151 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
यशस्वी जायसवाल | कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स | 87 |
केएल राहुल | बोल्ड क्रिस वोक्स | 2 |
करुण नायर | कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स | 31 |
शुभमन गिल | कैच ओली पोप, बोल्ड जोश टंग | 269 |
ऋषभ पंत | कैच जैक क्राउली, बोल्ड शोएब बशीर | 25 |
नीतीश रेड्डी | बोल्ड क्रिस वोक्स | 1 |
रवींद्र जडेजा | कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग | 89 |
वॉशिंगटन सुंदर | बोल्ड जो रूट | 42 |
आकाश दीप | कैच बेन डकेट, बोल्ड शोएब बशीर | 6 |
मोहम्मद सिराज | स्टम्प जेमी स्मिथ, बोल्ड शोएब बशीर | 8 |
प्रसिद्ध कृष्णा | नाबाद | 5* |
विकेट पतन: 15-1 (केएल राहुल, 8.4 ओवर), 95-2 (करुण नायर, 23.3 ओवर), 161-3 (यशस्वी जायसवाल, 45.1 ओवर), 208-4 (ऋषभ पंत, 60.1 ओवर), 211-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 61.4 ओवर), 414-6 (रवींद्र जडेजा, 107.3 ओवर), 558-7 (वॉशिंगटन सुंदर, 138.4), 574-8 (शुभमन गिल, 143.3 ओवर), 574-9 (आकाश दीप, 144.2 ओवर), 587-10 (मोहम्मद सिराज, 150.6 ओवर)
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत vs इंग्लैंड H2H (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1
आखिरी रिजल्ट: 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया
इंग्लैंड का रिकॉर्ड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 56
मैच जीते: 30
मैच हारे: 15
ड्रॉ: 11
—- समाप्त —-