More
    HomeHomeशुभमन गिल बने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान... तीसरी...

    शुभमन गिल बने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान… तीसरी ही इनिंग्स में तोड़ दिया विराट कोहली का महारिकॉर्ड

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल छा गए. शुभमन ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल ने यादगार पारी खेलकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. इस दौरान शुभमन गिल ने विराट कोहली का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

    शुभमन गिल अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं. शुभमन गिल ने 255वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254* रन बनाए थे.

    शुभमन गिल का बतौर कप्तान ये दूसरा ही टेस्ट मैच है. उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी ही पारी में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर का नया आगाज किया था. लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन ने पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे.

    शुभमन गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा ने मई के महीने में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उसी महीने विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल ने तीसरे के बजाय चौथी पोजीशन पर खेलना शुरू किया है, जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर डाला है.

    250 से ज्यादा की पारी खेलने वाले मेहमान टेस्ट कप्तान (इंग्लैंड में)
    311- बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), ओल्ड ट्रैफर्ड, 1964
    277- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), एजबेस्टन, 2003
    269- शुभमन गिल (भारत), एजबेस्टन, 2025
    259- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), लॉर्ड्स, 2003

    विदेशी धरती पर 250 से अधिक का स्कोर (भारतीय बैटर)
    309- वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
    270- राहुल द्रविड़ vs पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2004
    269- शुभमन गिल vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
    254- वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, लाहौर, 2006

    इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

    एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Pak Fumes Over Afghan Minister’s India Visit: Defence Minister Warns ‘Enough Is Enough’

    As Afghan minister Amir Khan Muttaki undertakes an official visit to India, Pakistan's...

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...

    काबुल में कई धमाके, सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जा रहा हवाई हमलों का दावा

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई. स्थानीय और...

    More like this

    Pak Fumes Over Afghan Minister’s India Visit: Defence Minister Warns ‘Enough Is Enough’

    As Afghan minister Amir Khan Muttaki undertakes an official visit to India, Pakistan's...

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...