More
    HomeHome2 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): बुधवार के दिन...

    2 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): बुधवार के दिन तुला वाले अनजान लोगों से रहें दूर, आर्थिक गलतियों से रहें सावधान

    Published on

    spot_img


    मेष – मेहनत परिश्रम में विश्वास बना रहेगा. कार्ययोजनाओं में नियमितता बनाए रखेंगे. सूझबूझ और लगन से आगे बढ़ेंगे. निर्णय क्षमता मजबूत होगी. विभिन्न आर्थिक प्रयासों में अनदेखी से बचें. सहज सफलता बनी रहेगी. सेवाक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठों और अनुभवियों से बनाए रखेंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. बजट से चलें. लापरवाही पर अंकुश बढ़ाएं. उधार का लेनदेन न करें. वरिष्ठों से भेंट मुलाकात होगी. कामकाजी चर्चा संवाद पर फोकस रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतेंगे.

    शुभ अंक :  2 5 9

    शुभ रंग :  गेंहुंआ

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. निरंतरता रखें.
    ——–

    वृष – स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. मित्रों से संवाद संवरेगा. कामकाजी अड़चनों में कमी आएगी. बड़ों की सीख सलाह पर ध्यान देंगे. अपनों की बात ध्यान से सुनेंगे. रचनात्मक कार्यों से जुडें़ेगे. निसंकोच होकर आगे बढ़ते रहेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. प्रिय के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. भावुकता पर नियंत्रण रहेगा. स्पष्टता रखेंगे. मित्रों का साथ समर्थन बना रहेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे.

    शुभ अंक : 2 5 6 9

    शुभ रंग : सिल्वर

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. सहकार रखें.
    ———-

    मिथुन – नजदीकी वातावरण पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अपनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव रहेगा. परिवार की खुशी के लिए प्रयासरत रहेंगे सहजता सजगता से आगे बढ़ते रहें. घरेलु मामलों में अनुकूलता पर जोर दें. जीत का प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. जिम्मेदारों का सानिध्य रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. वरिष्ठों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे. निजी विषयों में रुटीन बेहतर बनाए रहेंगे. पेशेवरों का समर्थन पाएंगे. लोगों की बातों में आने से बचेंगे. व्यक्तिगत विषयों में भावावेश में नहीं आएं.

    शुभ अंक : 2 5 9

    शुभ रंग : हरा

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. स्वार्थ से बचें.
    —-

    कर्क – सामाजिक प्रयासों में पहल बनाए रखने का भाव रहेगा. करियर व्यापार में अपेक्षित सफलता पाएंगे. परिवार के लोगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी रहेगी. वाणिज्यिक मामलों में रुचि लेंगे. संपर्क संवाद के प्रयास पक्ष में बनेंगे. सभी से सामंजस्य बनाए रखेंगे. प्रेम स्नेह के मामले बल पाएंगे. कारोबारी यात्रा हो सकती है. वाद संवाद पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करेंगे. व्यर्थ चर्चाओं से बचें. कामकाजी स्थिति संवरेगी. साहस पराक्रम से सभी प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण विषयों को तेजी बनी रहेगी.

    शुभ अंक : 2 5 9

    शुभ रंग : एक्वा ब्लू

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. सुवचन सुनें.
    ——-

    सिंह – घर परिवार से संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास बनाए रखेंगे. परंपरागत विषयों में इच्छित परिणाम बनेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवारेंगे. इच्छित प्रस्तावों के मिलने से उत्साहित रहेंगे. भेंट मुलाकात के अवसर बने रहेंगे. श्रेष्ठ कार्यों में आगे रहेंगे. सकारात्मकता और सफलता से उत्साहित रहेंगे. संग्रह संरक्षण में उत्साह बनाए रहेंगे. परिजनों का भरोसा रखेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. वाणी व्यवहार से सबका दिल जीतेंगे. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे.

    शुभ अंक : 1 2 5 9

    शुभ रंग : पिस्ता कलर

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. साज संवार रखें.
    —–

    कन्या – रचनात्मक प्रयास बेहतर बने रहेंगे. अतिथिगण घर आएंगे. कलात्मकता कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. लोगों से संपर्क संवाद बढ़ेगा. करियर व्यवसाय में प्रभावशाली बने रहेंगे. इच्छित कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. नवीनता पर जोर बनाए रखेंगे. सृजनकार्यों को आगे बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व में सरलता सौम्यता रहेगी. पारिवारिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. बजट के अनुरूप खर्च और निवेश बनाए रखेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. वातावरण में अनुकूलन बना रहेगा. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे.

    शुभ अंक : 2 5 9

    शुभ रंग : खाकी

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. व्रत संकल्प बढ़ाएं.
    —-

    तुला – आर्थिक कार्यों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. जिम्मेदारों से भेंटवार्ता में सहज रहें. रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. हड़बड़ी व जल्दबाजी न दिखाएं. सूझबूझ से सम्हलकर आगे बढ़ने का समय है. रिश्तों को निभाने का प्रयास करेंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक विनम्रता बनाए रहें. ठगी होने की आशंका है.
     
    शुभ अंक : 2 5 6 9

    शुभ रंग : फिरोजी

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. नम्रता रखें.

    वृश्चिक  – प्रेम स्नेह के मामलों को बल मिलेगा. आर्थिक गतिविधियों में मजबूती आएगी. महत्वपूर्ण प्रयास पक्ष में बनेंगे. मित्रों का साथ रहेगा. लिखापढ़ी में पक्के रहेंगे. उधार के लेनदेन से बचें. चहुंओर लाभ और संवार की स्थिति रहेगी. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. सहकर्मियों और मित्रों का साथ रहेगा. स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. विभिन्न उपलब्धियों को बल मिलेगा. वाणिज्यिक अवसरों को भुनाएंगे. आय का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. निसंकोच कदम आगे बढ़ाएं.

    शुभ अंक : 5 6 9

    शुभ रंग : गहरा भूरा

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान दें. सहज रहें.

    धनु – श्रेष्ठ जनों से भेंट मुलाकात होगी. करियर व्यापार में सबका सहयोग पाएंगे. पेशेवरजन उत्साह से आगे बढ़ेंगे. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी. सहज संवाद बनाए रखेंगे. पेशेवर वार्ताएं संवरेंगी. समय प्रबंधन बेहतर होगा. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बना रहेगा. समर्थन का भाव रखेंगे. पिता पक्ष का साथ बना रहेगा.
     
    शुभ अंक : 2 3 9

    शुभ रंग : वासंती

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का प्रयोग करें. वचन पूरा करें.
    ———–

    मकर – करीबियों से तालमेल बढ़ेगा. विविध संबंध सुखकर रहेंगे. पेशेवर पक्ष मजबूत होगा. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ की संभावना बढ़ी रहेगी. भाग्य से योजनाओें में संवार बनी रहेगी. व्यवसायिक शिक्षा पर जोर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. सहकर्मियों के साथ सहयोग पाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ाएंगे. कारोबार में उछाल रहेगा. इच्छित उपलब्धियां बनेंगीं. चहुंओर सफलता पाएंगे. लाभ प्रभाव बना रहेगा. आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी.

    शुभ अंक : 2 5 8 9  

    शुभ रंग : गहरा नीला

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान करें. संकल्प बनाए रखें.
    —–

    कुंभ – अनजान लोगों विश्वास करने से बचें. वाणी व्यवहार में विनम्रता बढ़ाएं. सबका मान सम्मान बनाए रखें. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. आवश्यक कार्यों में उतावली न बरतें. धैर्य और धर्मपालन बनाए रखें. घर परिवार में शुभता रहेगी. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचेंगे. कार्यव्यवस्था का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. रुटीन संवारें. सहजता सरलता से आगे बढ़ें. बहस विवाद को टालें. सेहत के प्रति सजग रहें.

    शुभ अंक : 2 5 8 9  

    शुभ रंग : मोरपंख के समान

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान व प्रयोग करें. सतर्क रहें.
    ——

    मीन – टीम वर्क में उत्साह बना रहेगा. औद्योगिक क्षेत्रों में प्रभावी बने रहेंगे. साहस और सक्षमता से परिणाम बेहतर बनाएंगे. साख संवार बढ़त पर रहेंगे. योजनानुसार कार्य पूरा करेंगे. साझीदारी बढ़ाने का प्रयास रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. विविध कार्यों में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विकता बनाए रहें. सामंजस्य पर जोर देंगे. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. सेहत का ख्याल रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ने का भाव रहेगा.

    शुभ अंक : 2 3 8 9

    शुभ रंग : ऐप्पल ग्रीन

    आज का उपाय : ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओंका दान करें. विनम्र बने रहें. 



    Source link

    Latest articles

    Maniesh Paul to play villain in KJo’s next? His new look leaves fans curious

    Actor Maniesh Paul has sparked curiosity about his next project with a striking...

    Uttarakhand floods: Alaknanda River overflows, 15-foot Shiva statue submerges in Rudraprayag – watch | India News – Times of India

    15-foot Shiva statue submerges in Rudraprayag (Image: @ANI) DEHRADUN: Monsoon fury...

    More like this

    Maniesh Paul to play villain in KJo’s next? His new look leaves fans curious

    Actor Maniesh Paul has sparked curiosity about his next project with a striking...

    Uttarakhand floods: Alaknanda River overflows, 15-foot Shiva statue submerges in Rudraprayag – watch | India News – Times of India

    15-foot Shiva statue submerges in Rudraprayag (Image: @ANI) DEHRADUN: Monsoon fury...