More
    HomeHomeदिल्ली में शीशमहल Vs मायामहल... सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर 60...

    दिल्ली में शीशमहल Vs मायामहल… सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर 60 लाख खर्च को लेकर AAP-BJP में जुबानी जंग

    Published on

    spot_img


    दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास बंगला नंबर-1, राज निवास मार्ग के लिए 60 लाख रुपए की लागत से रेनोवेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PWD की ओर से जारी टेंडर के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले फर्स्ट फेज में इलेक्ट्रिकल सिस्टम की अपग्रेडिंग होगी. इसमें 80 लाइट्स और फैन पॉइंट्स की रीवायरिंग की जाएगी. साथ ही दो टन की क्षमता वाले 24 एयर कंडीशनर (जिस पर 11 लाख रुपए से अधिक खर्च अनुमानित), 23 एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन और 16 वॉल फैन लगाए जाएंगे. 

    इसके अलावा बंगले में 115 लाइट यूनिट्स (इनमें वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर शामिल हैं) लगाए जाएंगे. जिनकी कुल लागत 6.03 लाख रुपए आंकी गई है. सामान्य हॉल के लिए 16 निकेल फिनिश फ्लश सीलिंग लाइट, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न, 8 पीतल और ग्लास वॉल लाइट्स खरीदी जाएंगी. साथ ही 5 टीवी यूनिट्स भी प्रस्तावित हैं.

    AAP ने किया तीखा हमला

    इस खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. AAP ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि CM रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ पर करोड़ों खर्च कर रही हैं, जबकि दिल्लीवाले बिजली, पानी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. AAP ने आरोप लगाया कि जनता रोजगार और घर बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं सरकार झूमर, AC और टीवी पर जनता का पैसा उड़ा रही है.

    ये भी पढ़ें- ‘जहां झुग्गी, वहां मकान का मतलब था… जहां झुग्गी, वहां मैदान’, BJP पर केजरीवाल का निशाना, जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन

    कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

    वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर एक पोस्ट में कहा कि ‘शीशमहल’ करते-करते अपने लिए रंग महल बनवाया जा रहा है. जिस दिल्ली के लोग अपना घर ढहाये जाने पर बुलडोज़र के सामने लेटने को मजबूर हैं, वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक नहीं दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी और रेनोवेशन सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. सुप्रिया ने कहा कि बढ़िया वाले 24 AC, महंगे झूमर, बड़े से 5 TV, गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, महंगा वाला माइक्रोवेव, 115 लैंप,  जगमग झिलमिल वॉल और हैंगिंग लाइट्स और रिमोट कंट्रोल वाले 23 पंखे लगाए जा रहे हैं. मज़े ही मज़े!

    ये भी पढ़ें- शिविरों को फ्री बिजली, अकाउंट में फंड ट्रांसफर… दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए नई नीति लागू
     
    BJP ने किया पलटवार  

    इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह खर्च कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदार पद के लिए जरूरी सुविधाएं हैं. प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने कमरे में लगे AC की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कमरे में भी 8 एसी लगे हैं, तो वो तो मुख्यमंत्री का घर है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेईमानों को खुद अपने शासनकाल का जवाब देना चाहिए.



    Source link

    Latest articles

    Shaboozey Adds Label Head to His Portfolio, Signs First Artist

    Shaboozey is expanding American Dogwood, his joint venture label with EMPIRE, to sign...

    ‘Only Murders in the Building’ Boss on How Long Series Will Last (Exclusive)

    If Only Murders in the Building has proven one thing across now five seasons...

    8 must-watch movies of Anurag Kashyap

    mustwatch movies of Anurag Kashyap Source link

    More like this

    Shaboozey Adds Label Head to His Portfolio, Signs First Artist

    Shaboozey is expanding American Dogwood, his joint venture label with EMPIRE, to sign...

    ‘Only Murders in the Building’ Boss on How Long Series Will Last (Exclusive)

    If Only Murders in the Building has proven one thing across now five seasons...

    8 must-watch movies of Anurag Kashyap

    mustwatch movies of Anurag Kashyap Source link