More
    HomeHomeजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 दहशतगर्दों के छिपे...

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना

    Published on

    spot_img


    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े 2 से 3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हुए हैं.

    सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी चतरू के घने जंगलों में मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुठभेड़ फिलहाल जारी है, और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है, ताकि आतंकी भागने न पाएं. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबल भी मौके पर भेजे गए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकियों का खात्मा नहीं किया जाता.

    इससे पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक आतंकी मारा गया था. सुरक्षाबल पिछले एक साल से इस आतंकी की तलाश में थे. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जैश के तीन अन्य आतंकियों की तलाश जारी थी, जिनके इलाके में छिपे होने की आशंका है.

    तीनों आतंकी बसंतगढ़ के ऊपरी क्षेत्रों में छिपे हुए थे. यह मुठभेड़ 26 जून को तब शुरू हुई, जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बसंतगढ़ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त बल भी भेजे गए.



    Source link

    Latest articles

    More like this