जुलाई महीने (July 2025) की शुरुआत एलपीजी यूजर्स के लिए राहत भरी हुई है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी कटौती (LPG Price Cut) का तोहफा दिया है और दिल्ली से मुंबई तक ये सस्ता हो गया है. एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं. यहां बता दें कि इस बार भी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है और राजधानी दिल्ली में ये (LPG Cylinder Price In Delhi) 58 रुपये तक सस्ता हो गया है. जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस रखी गई हैं.
बदलाव के बाद ये नई कीमतें
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई से लागू हुए संशोधन के बाद दिल्ली में 1723.50 रुपये में मिलने वाला कॉमिर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब घटकर 1665 रुपये का हो गया है और इस हिसाब से इसमें कंपनियों द्वारा 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. वहीं कोलकाता में जुलाई की पहली तारीख से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Kolkata LPG Cylinder Price) 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये का हो गया है. मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 1881 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1823.50 रुपये का मिलेगा.
जून में दामों में हुई थी कटौती
यहां बता दें कि Commercial LPG Cylinder की कीमतों में इससे पिछले महीने जून में भी कटौती की गई थी और 1 जून 2025 ये सिलेंडर 24 रुपये तक सस्ता कर दिया गया था. कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price In Delhi) घटकर 1723.50 रुपये का हो गया था, जो 1747.50 रुपये का मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में ये घटकर 1826 रुपये का, मुंबई में 1674.50 रुपये (LPG Cylinder Price In Mumbai) का और चेन्नई में घटकर 1881 रुपये का हो गया था.
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और क्रूड ऑयल की इंटरनेशनल कीमतों, भारतीय करेंसी रुपये की स्थिति के अलावा अन्य बाजार स्थितियों पर फोकस करते हुए इसकी दरों में संशोधन करती हैं. खासतौर पर 19Kg वाले गैस सिलेंडर में यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी है, जो कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का भारी मात्रा में उपयोग करते हैं.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से बीते कुछ महीनों से 19 किलो के Commercial LPG Cylinder Price में संशोधन और कटौती की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई हैं. 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 8 अप्रैल 2025 के बाद से उसी रेट पर मिल रहा है. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये पर बरकरार है. वहीं कोलकाता में ये सिलेंडर 879 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा मुंबई में इसका दाम 852.50 रुपये और चेन्नई में ये 868.50 रुपये का मिल रहा है.