More
    HomeHomeडोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में पास, क्या अब...

    डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में पास, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही दुनिया में शांति लाने का दम भरते हों लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती उन्हीं के दोस्त बने हुए हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच एक बार फिर खींचतान तेज हो गई है. दोनों एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं. 

    डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के साथ अपनी जंग के पहले राउंड में जो कहा वो सच साबित हुआ. डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने वाले एलन मस्क ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया. लेकिन इस बार ट्रंप ने उन्हें वहीं वापस भेजने की चेतावनी दे दी जहां से वो आए हैं. 

    दरअसल, ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से शुरू हुआ विवाद अब तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. ये बिल अब अमेरिकी सिनेट में पास हो चुका है. अब इसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मस्क अब अलग राजनीतिक पार्टी बनाएंगे? और क्या डोनाल्ड ट्रंप ने मन बना लिया है कि वो एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस भेज देंगे? 

    इस सवाल की वजह ट्रंप हैं, जिन्होंने मस्क की तरफ से हमले के बाद कहा, ‘एलन को शायद इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिलती है. बिना सब्सिडी के उनको अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका जाना होगा. सब्सिडी रूकी तो फिर रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं हो सकेगा.’ 

    जब पत्रकारों ने मस्क को देश से निकालने के बारे में पूछा तो ट्रंप ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता, हमें इस पर विचार करना होगा.” 

    ट्रंप की यह टिप्पणी सरकारी सब्सिडी और इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता को लेकर मस्क पर तीखे हमले के तुरंत बाद आई. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है. उन्होंने तर्क दिया कि अरबपति को इतिहास में किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिली है.

    ट्रंप ने DOGE के कामकाज की जांच की भी बात कही

    इतना ही नहीं ट्रंप ने DOGE के कामकाज की जांच की बात भी कह दी है, जिसकी कमान उन्होंने प्रेसीडेंट बनने के बाद मस्क को सौंपी थी. एलन मस्क को लेकर ट्रंप ने अपनी ये बात मीडिया के सामने भी दोहराई. एलन मस्क को मिलने वाली सब्सिडी से लेकर कई ऐसी बातें कहीं जिसकी मस्क को भी उम्मीद नहीं रही होगी.

    मस्क ने भी किया पलटवार

    मस्क ने जवाब में अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं सचमुच कह रहा हूं कि इसे पूरी तरह से खत्म कर दो. अभी.’

    उन्होंने ट्रंप के 4 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स और खर्च से जुड़े ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की कड़ी आलोचना की है. मस्क ने इस बिल को “घिनौना और शर्मनाक” बताया और कहा कि इससे देश का कर्ज़ और ज्यादा बढ़ गया है. मस्क ने कांग्रेस के उन सांसदों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने चुनाव के दौरान सरकारी खर्च कम करने का वादा किया था, लेकिन बाद में इसी बिल के समर्थन में वोट दिया. उन्होंने कहा, ‘ऐसे सभी सांसदों को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए.’

    मस्क ने ट्रंप के बिल की आलोचना की थी

    इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लगातार कई पोस्ट में दो टूक लहजे में कहा कि वह जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं. मस्क ने ट्रंप के बिल पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, ‘इस पागलपन भरे खर्च को देखकर साफ है कि अब अमेरिका में सिर्फ एक ही पार्टी बची है- ‘पॉर्की पिग पार्टी’!’

    उन्होंने यह भी दावा किया कि यह बिल अमेरिका के कर्ज में 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का इज़ाफा करेगा, और इससे देश दीवालिया होने की कगार पर पहुंच सकता है.

    वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर शुरू हुआ था विवाद

    दरअसल, एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप कुछ महीने पहले तक एक-दूसरे के सबसे खास दोस्त थे लेकिन अब दोनों में लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. दोनों ओर से धमकियां दी जा रही हैं. अरबपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है. ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं. 

    एलन मस्क के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को घटिया बताने और नई पार्टी बनाने की बात कहने के बाद ट्रंप ने पलटवार किया है. ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी में कटौती की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो मस्क को बिजनेस छोड़कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाएगा. 

    क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल?

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ टैक्स कटौती, सेना का बजट बढ़ाने और अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के लिए खर्च बढ़ाने से जुड़ा है. इस खर्च के बढ़ने का असर देश का स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्र पर पड़ने की संभावना है. इसी बात के लिए एलन मस्क समेत एक बड़ा वर्ग इस बिल की आलोचना कर रहा है. 

    एलन मस्क ने बीते साल हुए चुनाव प्रचार में डोनाल्ड ट्रंप की जमकर मदद की थी. यहां तक कि उनको ‘अमेरिका का असली राष्ट्रपति’ जैसे नाम सोशल मीडिया पर मिले थे. हालांकि कुछ महीनों में ही दोनों के संबंधों में दरार आ गई. दोनों के बीच विवाद की बड़ी वजह वन बिग, ब्यूटीफुल बिल बना है, जिस पर दोनों खुलकर एक-दूसरे को कोस रहे हैं.



    Source link

    Latest articles

    First poster of Ek Deewane Ki Deewaniyat featuring Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa out, film to release on Diwali : Bollywood News – Bollywood...

    The much-awaited first poster of Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa starrer Ek Deewane...

    हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बैलेंस डाइट संग खाएं ये चीजें, बुढ़ापे तक रहेंगी स्ट्रॉन्ग

    इसके अलावा आपको हेल्दी डाइट के साथ मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन के को...

    More like this

    First poster of Ek Deewane Ki Deewaniyat featuring Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa out, film to release on Diwali : Bollywood News – Bollywood...

    The much-awaited first poster of Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa starrer Ek Deewane...

    हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बैलेंस डाइट संग खाएं ये चीजें, बुढ़ापे तक रहेंगी स्ट्रॉन्ग

    इसके अलावा आपको हेल्दी डाइट के साथ मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन के को...