More
    HomeHomeSony ने भारत में लॉन्च किए BRAVIA Theatre System 6 और Bar...

    Sony ने भारत में लॉन्च किए BRAVIA Theatre System 6 और Bar 6 Soundbar, ये हैं फीचर्स और इतनी है कीमत

    Published on

    spot_img


    Sony India ने भारत में दो न्यू प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. इनके नाम  BRAVIA Theatre System 6 और Bar 6 साउंडबार है. इनकी मदद से यूजर्स को बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही कंपनी ने AI मशीन लर्निंग को भी शामिल किया है. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

    BRAVIA Theatre Bar 6 एक 3.1.2ch Soundbar है, जो वायरलेस सबवूफर के साथ आता है. इसकी कीमत 39,990 रुपये है और इसकी सेल 1 जुलाई से शुरू होगी.

    BRAVIA Theatre System 6 एक 5.1ch होम थिएटर सिस्टम है, जिसके अंदर डेडिकेटेड वायरलेस सबवूफर मिलता है. इसकी कीमत 49,990 रुपये है. इसकी सेल 3 जुलाई से शुरू होगी. 

    दोनों ही डिवाइसों को Sony के ऑडियो इंजीनियर्स ने डिजाइन किया है. इसकी मदद से यूजर्स को घर के अंदर सिनेमेटिक लेवल की ऑडियो क्वालिटी मिलती है. 

    मिलेगाSurround साउंड 

    दोनों ही डिवाइस के अंदर Sony के Vertical Surround Engine और  S-Force PRO Front Surround का यूज किया है. दोनों की मदद से यूजर्स को घर में सराउंड सिस्टम की खूबी मिलती है. आमतौर पर सराउंड साउंड के लिए स्पीकर्स को घर के चारों कोनों में टांगना पड़ता है, जबकि सोनी के इन स्पीकर्स के साथ ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है.

    यह भी पढ़ें: आ रहा 5 हजार का स्मार्टफोन, भारत में 8 जुलाई को होगी AI+ की एंट्री, ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स  

    खासतौर से भारतीयों के लिए किया ट्यून 

    Sony ने बताया है कि इन स्पीकर्स को खासौतर से भारतीय ऑडियंस और उनकी जरूरत को समझते हुए ट्यून किया गया है. इसके अंदर AI मशीन लर्निंग को भी शामिल किया गया है, जो ह्यूमन की वॉयस को रिकॉग्नाइज करती है और उसी के हिबास से आवाज को बढ़ाती और बैलेंस करती है.  जैसी TV में किसी इंसान के हांफने का सीन आता है, तो AI उस वॉल्यूम को बढ़ा दिया जाता है, जिससे वह आवाज साफ सुनाई दे.     

    यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

    मिलेगा BRAVIA Connect App का सपोर्ट 

    Sony के इन दोनों साउंड थिएटर सिस्टम के साथ BRAVIA Connect App का सपोर्ट मिलता है. यूजर्स बड़ी ही आसानी से वॉल्यूम और सेटिंग्स को एडजेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑन स्क्रीन मैन्यू को बदलने की जरूरत नहीं होगी. इसकी पैकिंग में रिसाइकल बोतल का इस्तेमाल किया गया है. 



    Source link

    Latest articles

    More like this

    4 जुलाई को बुध होंगे दक्षिणमार्गी, इन 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत

    वहीं, 4 जुलाई को बुध भी अपनी दिशा में परिवर्तन करने वाले हैं....